सतना। जिस पुलिस को जनता की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है, जब वही अपराध करने वालों की मददगार बन जाए तो फिर कानून व्यवस्था केवल तमाशा बनकर रह जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां पर गरीब परिवार केवल इसलिए न्याय हासिल नहीं कर पाया क्योंकि पुलिसिया सांठगांठ उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन गई है। बदेरा थाना अंतर्गत ग्राम बंजरिया निवासी रामपाल सिंह पिता बसंत लाल सिंह की दबंगई का मामला सामने आया है। उन्होंने अपने खेत से जाने वाले रास्ते पर जीआई तार पर करंट दौड़ा रखा था, जो सरासर गैर कानूनी है। उनकी इस लापरवाही के कारण बद्री प्रसाद साहू पुत्र पवन साहू की करंट लगने से उस समय मौत हो गई जब वे अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इस मामले में बदेरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने करंट फैलाकर रखने वाले आरोपी से सांठगांठ करते हुए मामले में लीपापोती कर डाली। सर्व साहू समाज इस मामले को लेकर चक्का जाम और भूख हड़ताल की रणनीति बना रहा है। अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक सतना समय रहते मामले में संज्ञान लेते हैं या नहीं?







Total Users : 13164
Total views : 32015