दीनबंधु अवतार जनसेवा समिति द्वारा जनहित के मुद्दों को उठाते रहते है इन्ही कुछ मुद्दों को रीवा कमिश्नर संभाग रीवा को पत्र के माध्यम से विभिन्न मामलों पर जांच के लिए अवगत कराया था जिस पर रीवा कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए दो मामलों पर जांच के आदेश दिए जो इस प्रकार है ,,मां शारदा देवी मंदिर में संचालित दामोदर पर बढ़ते किराया एनआईटी के तहत सुविधा वह भी आई थी व्यवस्था एवं अनियमितताओं की उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच कराए जाने के संबंध में एवं मैहर मां शारदा देवी मंदिर पर क्षेत्र एवं मैहर नगर में आवारा पशुओं का माताओं से आने जाने वाले यात्रियों को होने वाली परेशानी के कारण गौ माता को गौ शाला में रखे जाने का प्रबंध कराए जाने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने व समिति अध्यक्ष को सूचना प्रदान कराए जाने के संबंध में नरेंद्र द्विवेदी जय भोले अध्यक्ष दीनबंधु अवतार जनसेवा समिति मध्यप्रदेश को लिखित पत्र से कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने अवगत कराया गया है जिसके बाद कमिश्नर रीवा द्वारा संज्ञान में लेते हुए इन दोनों मामलों पर कलेक्टर सतना को दोनों बिंदुओं पर जांच करने हेतु आदेशित किया है।






Total Users : 13153
Total views : 32001