निराश्रित श्रमिक मजदूरों का भोजन खुद डकार रहा संचालक फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला प्रकाश में आया
मध्यप्रदेश में ऐसे कई गरीब परिवार है जिन्हें दो वक्त के भोजन के हितों का ख्याल रखना और मेहनत करना पड़ता है जिसके बाद उन्हें दो वक्त के भोजन की व्यवस्था मिल पाती है I लेकिन ऐसे कई परिवार है। कि उन्हें दो वक्त का भोजन तक भी नहीं मिल पाता है Iइस समस्या को निजात दिलाने के हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में रसोई केंद्र खोले गए I और इन्हें मात्र ₹10 में भरपेट पोस्टिक और ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश में सतना जिले के धार्मिक नगरी मैहर में संचालित मुख्यमंत्री रसोई योजना सिर्फ कागजों तक सिमटी हुई है






Total Users : 13157
Total views : 32008