सतना – बदेरा टीआई संतोष तिवारी को यूंही जनता का टीआई नहीं माना जाता है बल्कि समय-समय पर वे इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी देते हैं , आज साहू समाज ने एसपी ऑफिस के घेराव की घोषणा की थी । समाज के लोग कलेक्ट्रेट के पास बड़ी संख्या में एकत्रित भी हो गए थे । मामला बदेरा क्षेत्र का है जहां 2019 में करंट लगने से बद्रीलाल साहू एवं पवन साहू की मृत्यु हो गई थी । पीड़ितों का आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने भ्रष्टाचार कर मामले को कमजोर करते हुए धारा 304 की जगह धारा 304 A लगाकर पीड़ित के साथ अन्याय किया है । मामला विधानसभा में उठने के बाद से सुर्खियों में है । इसी घटना को लेकर आज घेराव की घोषणा की गई थी जिसके मद्देनजर एसपी ऑफिस में सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान कोलगंवा टीआई सुदीप सोनी एवं सिटी कोतवाली टी आई भूपेंद्रमणि पांडे दलबल के साथ मौजूद थे , इधर टीआई संतोष तिवारी ने मोर्चा संभालते हुए पत्रकार बाला साहू एवं अन्य साथियों के माध्यम से साहू समाज को प्रतिनिधिमंडल से पुलिस कप्तान से चर्चा हेतु राजी कर लिया । और प्रतिनिधि मंडल को अपने साथ लाकर चर्चा करवाई । पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने प्रकरण मे जांच कर साहू समाज को न्याय का भरोसा दिलाया है । गौरतलब है कि राजेंद्र पाठक माफियाओं के पोषक और पुलिस का ही विरोध व चुगली करने में माहिर माने जाते हैं । उनके द्वारा एक दलित महिला सब इंस्पेक्टर को महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा है ।
Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA जनता के टीआई संतोष तिवारी ने टाला साहू समाज का घेराव मामले में पुलिस कप्तान ने दिए जांच के आदेश