मैहर:- केजेएस सीमेंट प्लांट मैहर में सुरक्षा का ठेका लिए डेल्टा, जेम्स अथवा अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने केजेएस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संपूर्ण प्लांट में अपने सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं लेकिन इन सुरक्षा एजेंसियों के संचालकों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर केजेएस के मालिक पवन अहूलवालिया जी को लंबा चूना लगाने का जो प्रयास किया जा रहा उसका मामला होली के दिन एक ड्राइवर के साथ हुई दर्दनाक घटना से पता चलता है सुरक्षा को लेकर कितने जिम्मेवार हैं सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षाकर्मी
पीड़ित के साथ घटित घटना का विवरण
पीड़ित के चाचा रूप सिंह वेलदरा मैहर निवासी द्वारा दिनांक 10:03 2023 की एफ आई आर के लिए दिए गए आवेदन में दर्शाया गया है कि मेरा भतीजा अभिषेक सिंह पिता श्री विजय सिंह उब 28 साल निवासी ग्राम बेल्टरा , पो ० पहाडी थाना मेहर , द्वारा रामाश्रय मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा निवासी ग्राम गई ० मई तहसील मैहर जिला सतना की जीप वाहन कमांक MP34CA – 4432 को मासिक वेतन पर विगत चार माह से ड्राइवरी कर चला रहा था दिनांक 08.03.2023 को आये दिन की तरह मेरा भतीजा के ० जे ० एस ० सीमण्ट प्लॉण्ट राजगनर मेहर में जीप चलाने हेतु डियूटी करने गया भतीजा द्वारा बताया गया कि व्ही ० आई ० पी ० गेट का सुपरवाइजर का फोन मेरे मोबाइल पर आया कि आज तुम सुरक्षा गार्डों को लाने ले जाने में डियूटी करना है व्ही ० आई ० पी ० गेट के सुपरवाइजर के कहने पर मेरा भतीजा उक्त दिनांक को सुरक्षा गार्डो को जीप वाहन में बैठाकर इधर उधर सुरक्षा गार्डों के कहने पर जीप लेकर चलता रहा लेकिन जब राहुल सिंह परिहार ए ० एस ० ओ ० तथा उसके साथियों ने कहा कि नमनपुरा सिक्योरिटी मेस में खाना खाने चलना है उक्त बालों से सहमत होकर मेरा भतीजा सिक्योरिटी गार्डो को लेकर सिक्योरिटी मेस लेकर चला गया था परंतु उक्त स्थान पर पहुंचने के बाद श्री राहुल सिंह परिहार भतीजे से बोला कि खाने से पहले जीप वाहन में ही शराब पी लेते है उसके बाद खाना खाएगें लेकिन मेरा भतीजा बोला कि मैं शराब अपनी गाड़ी में न पीने दूंगा । इसी बात को लेकर राहुल सिंह परिहार से कुछ कहा सुनी भी हो गयी कहा सुनी के बीच में ही राहुल सिंह परिहार ने जबर जस्ती गुंडई के दम पर जीप वाहन की चाभी भतीजे से छूडा लिया और बोला कि तू अब जा खाना खा ले हम लोगों को खाना नहीं खाना है । मेरा भतीजा सिक्योरिटी मेस में खाना खाकर वापस आ रहा था तो राहुल सिंह परिहार पहले से ही उसके मन में जान से मारने की नियत से घात लगाये जीप वाहन के ड्राइवर सीट पर बैठा था तथा पीछे वाली सीट में उसके साथी श्री कृष्णा सिंह सिक्योरिटी गार्ड और विकास शर्मा बाउन्सर बैठे हुये थे । मेरे भतीजे को देखकर राहुल सिंह परिहार ( ए एस ० ओ ० ) बौखला कर गाली गलौच देकर बोला कि यह शाला अभिषेक जीप में शराब पीने से मना किया है आज इसकी इसी की जीप गाडी चढाकर हत्या कर देता हूँ । मेरा भतीजा कुछ समझ नहीं पाया और राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) सीधे जीप भतीजे की ओर चलाते हुये लगभग 05 बजे शाम को जान लेने की नियत से जीप से टकर मार दिया जीप के ठोकर से भतीजा बुरी तरह घायल होकर खून लतपथ जमीन पर पहा रहा फिर अपने मोबाइल से अपने बड़े भाई अमित सिंह को फोन किया कि राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) मेरे उपर जीप चढ़ा दिया जैसे ही अपने भाई को अभिषेक सिंह फोन करने की बात बताई उसी वक्त तत्काल राहुल सिंह परिहार ने भतीजे का मोबाइल छुड़ाते हुए बोला कि साला तुम अभी बच गया है मरा नहीं अभिषेक सिंह का बड़ा भाई मुझे फोन किया कि चाचा अभिषेक सिंह के उपर राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) जीप चढ़ा दिया तब मै फैक्ट्री में था तो इधर उधर खोजने लगा तथा अपने भतीजे अभिषेक सिंह को फोन लगा रहा था लेकिन फोन की घंटी बज रही थी परंतु राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) के हाथ में भतीजे का फोन होने के कारण उठाया नही गया में फैक्ट्री के अंदर ढूंढता रह गया परतुं अपने भतीजे को नहीं ढूंढ पाया अभिषेक सिंह का बड़ा भाई अमित सिंह ने मुझे बताया कि चाचा अभिषेक सिंह ने मुझे खुद फोन कर बताया है कि मुझे सुरक्षा गार्डो ने मैहर अस्पताल ले आये है मैं अपने बड़े भतीजे के कहने पर अस्पताल मैहर पहुंचा उस समय अभिषेक सिंह बेहोसी हालत में था तथा इलाज चल रहा था मुझे राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) , कृष्णा सिंह सुरक्षा गार्ड और विकास शर्मा बाउन्सर मिलें और गुमराह करते हुये बताये कि इसका कोई एक्सीडेंट कर दिया है हम लोग अभिषेक सिंह की दवाई कराने आये है । जब मेरा भतीजा अभिषेक सिंह होश में आया तो मेरे को वास्तविक पूरी घटना बताया कि राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) ने मेरी हत्या करने की नियत से जीप वाहन मेरे उपर चढ़ाया है ईश्वर की कृपा से मैं बच गया हूँ मेरे भतीजें के सिर पर गम्भीर चोट होने के कारण 15-16 टांके लगे हुये है तथा हालत गम्भीर है भतीजा का पहले मैं इलाज करा कर जान बचाने में लगा था इलाज कराकर सुरक्षित करते हुये आज दिनांक 10.03.2023 को दोपहर रिर्पोट दर्ज करा रहा हूँ । अस्तु श्रीमान जी से निवेदन है कि रिर्पोट दर्ज करते हुये हत्या करने की नियत से जीप चढ़ानें वाले राहुल सिंह परिहार ( ए ० एस ० ओ ० ) , एवं उसके सहयोगियों पर मुकदमा कायम करने की महान कृपा करें ।