Friday, December 5, 2025

SATNA एकलव्य विद्यालय मैहर में चल रहे अनशन को लेकर बच्चो की कलेक्टर से बातचीत के बाद 2 दिन के अनसन स्थगित

सतना जिले के मैहर तहसील अंतर्गत मां शारदा देवी नगरी धाम एकलव्य विद्यालय में प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा मारपीट अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं जातिसूचक गाली देते हैं यहां तक कि कई बार ऐसा हो चुका है इस विषय को लेकर विद्यालय के छात्र 9 फरवरी को अनशन कर दिए थे लेकिन मौके पर पहुंचे प्रशासन नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के द्वारा समझा इस दी गई कि 24 घंटे के अंदर माननीय कलेक्टर महोदय को बुलाकर के यह मामले को जांच करा कर हम कार्यवाही कर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है इस विषय को लेकर फिर 11 फरवरी को आक्रोश विद्यालय के शिक्षकों विरुद्ध हो गया लेकिन प्रयासों से मानने को तैयार नहीं थे बच्चे क्योंकि इस विषय पर हमारे मैहर विधानसभा के जाने माने नेता इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह उत्तम साकेत गोंड महासभा का अध्यक्ष कमल सिंह मरकाम चंद्रभान कोल यह सभी साथी मिलकर एक टीम बनाई और वह प्रशासन से मांग की यह जो कार्रवाई तत्काल जांच कर पूर्ण की जाए लेकिन इस विषय पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल उन्होंने कहां की कलेक्टर महोदय नहीं आ सकते हैं लेकिन पुष्पेंद्र सिंह उत्तम साकेत कमल सिंह मरकाम चंद्रभान कोल के द्वारा माना गया कि बच्चों को कहकर समझाइश दी जाए बच्चों ने मान भी लिया है इन सभी नेताओं के द्वारा मांग पत्र अध्यापन भी बनाया जाता जिस पत्र को जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल को सौंपा गया है माननीय कलेक्टर महोदय के नाम हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारा यह पत्र को माननीय कलेक्टर महोदय के पास तत्काल पूर्णता है पहुंचाया जाएगा आपके द्वारा लेकिन हम इस विषय को लेकर सौंप रहे हैं आप और वह उन्होंने कहा है कि हम आज ही शाम को मानने कलेक्टर महोदय के पास पहुंचा देंगे इस पत्र को और कार्यवाही की जाएगी लेकिन मैहर के माने जाने पत्रकारों ने यह खबर चला दी है समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष अभिषेक पांडे के द्वारा अनशन को समाप्त करवाया गया है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि एससी एसटी के छात्र थे सवर्ण समाज के नेताओं की बात नहीं सुन रहे थे और इन को भगा भी दिए थे लेकिन मैहर के पत्रकारों को ऐसे गलत खबर झूठी खबर को चलाई जा रही है कि यह अभिषेक पांडे के द्वारा यह अनशन को समाप्त करवाया गया यह पूर्णता है गलत यह अनशन को समाप्त करवाया गया है माननीय जी ने पुष्पेंद्र से उत्तम साकेत कमल सिंह मरकाम चंद्रभान कोल श्याम लाल कुशवाहा प्रेम लाल सिंह कुल्हाड़ी भीम आर्मी जिला संरक्षक सोमदत्त साकेत पूर्व सरपंच जूरा इनके उपस्थिति में अनशन स्थगित कराया गया.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores