SATNA उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के गिरते स्तर का जिम्मेदार कौन ?

0
105
image 94

मैहर विश्वविख्यात पदम विभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का गिरते स्तर का आखिर जिम्मेदार कौन है जबकि पूरी दुनिया में बाबा ने संगीत के क्षेत्र में मैहर घराना के संगीत को एक नई दिशा दी और शास्त्रीय संगीत के नाम से पूरी दुनिया में मैहर का नाम रोशन किया लेकिन बड़ी विडंबना है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने बाबा के संगीत की रस्म अदायगी सिर्फ औपचारिकता तक सीमित कर दी है जबकि बाबा के नाम से होने वाले संगीत समारोह की एक निश्चित तिथि होनी चाहिए लेकिन बार-बार तिथियां बदलना एवं संगीत के स्तर को गिराना समझ से परे हैं बाबा के नाम से होने वाले संगीत का स्तर बढ़ना चाहिए लेकिन कौन सी साजिश की तहत संगीत समारोह के स्तर को घटाया जा रहा है जबकि विश्व के अनेक कलाकारों में संगीत की दुनिया में बाबा के नाम को आगे बढ़ाने के लिए सरकारों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया वहीं संगीत के रुचि रखने वाले श्रोताओं ने भी खेद व्यक्त किया है कि कि बाबा के होने वाले इस संगीत समारोह का बाबा अलाउद्दीन खां स्टेडियम से हटाकर विष्णु सागर के सामने मां शारदा बस स्टैंड के एक छोटे से स्थल पर संगीत समारोह का होना भी चर्चा का विषय है कि आखिर बाबा की मजार के बगल से लगे हुए खेलकूद ग्राउंड जहां पर निरंतर संगीत समारोह हुआ करता था लेकिन इस बार होने वाले 17-18 मार्च को संगीत समारोह का दायरा सीमित कर दिया गया है क्या बजट का अभाव है या तो बजट के बंदरबांट करने की कोई नई साजिश है यह सोचनीय विषय है कि आखिर विश्व विख्यात संगीत सम्राट पदम विभूषण अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के लिए क्या इस प्रदेश में बैठी सरकार के लोगों के पास संगीत के स्तर को बढ़ाना चाहिए ना कि घटाया जा रहा है इस पर संगीत के श्रोताओं ने भी चिंता व्यक्त की है आखिर देखना है कि इस संगीत समारोह के स्तर को सुधारा जाएगा या तो इसी तरह रस्म अदायगी कर दिया जावेगा ?

image 95

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here