मैहर विश्वविख्यात पदम विभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का गिरते स्तर का आखिर जिम्मेदार कौन है जबकि पूरी दुनिया में बाबा ने संगीत के क्षेत्र में मैहर घराना के संगीत को एक नई दिशा दी और शास्त्रीय संगीत के नाम से पूरी दुनिया में मैहर का नाम रोशन किया लेकिन बड़ी विडंबना है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने बाबा के संगीत की रस्म अदायगी सिर्फ औपचारिकता तक सीमित कर दी है जबकि बाबा के नाम से होने वाले संगीत समारोह की एक निश्चित तिथि होनी चाहिए लेकिन बार-बार तिथियां बदलना एवं संगीत के स्तर को गिराना समझ से परे हैं बाबा के नाम से होने वाले संगीत का स्तर बढ़ना चाहिए लेकिन कौन सी साजिश की तहत संगीत समारोह के स्तर को घटाया जा रहा है जबकि विश्व के अनेक कलाकारों में संगीत की दुनिया में बाबा के नाम को आगे बढ़ाने के लिए सरकारों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया वहीं संगीत के रुचि रखने वाले श्रोताओं ने भी खेद व्यक्त किया है कि कि बाबा के होने वाले इस संगीत समारोह का बाबा अलाउद्दीन खां स्टेडियम से हटाकर विष्णु सागर के सामने मां शारदा बस स्टैंड के एक छोटे से स्थल पर संगीत समारोह का होना भी चर्चा का विषय है कि आखिर बाबा की मजार के बगल से लगे हुए खेलकूद ग्राउंड जहां पर निरंतर संगीत समारोह हुआ करता था लेकिन इस बार होने वाले 17-18 मार्च को संगीत समारोह का दायरा सीमित कर दिया गया है क्या बजट का अभाव है या तो बजट के बंदरबांट करने की कोई नई साजिश है यह सोचनीय विषय है कि आखिर विश्व विख्यात संगीत सम्राट पदम विभूषण अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के लिए क्या इस प्रदेश में बैठी सरकार के लोगों के पास संगीत के स्तर को बढ़ाना चाहिए ना कि घटाया जा रहा है इस पर संगीत के श्रोताओं ने भी चिंता व्यक्त की है आखिर देखना है कि इस संगीत समारोह के स्तर को सुधारा जाएगा या तो इसी तरह रस्म अदायगी कर दिया जावेगा ?
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के गिरते स्तर का जिम्मेदार कौन...