सतना:– त्रिकूट पर्वत में विराजमान माई शारदा के चरणों में बसा मैहर धाम में विगत दिनों इंडियन कौंसिल आफ प्रेस की दो दिवसीय कार्यक्रम में मध्य प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष धीरज अहिरवाल एवं उनकी टीम सहित श्री गुरु काष्ण माँ शारदा सेवा संस्थान मैहर में माई की रसोई में भोजन महा प्रसाद लेने के उपरांत माई की रसोई के सेवक श्री धीरज पाण्डेय जी की सपरिवार निशुल्क सेवा भावना के साथ माई शारदा के दर्शन के लिए पधारे सभी श्रद्धालु भक्तों को भोजन एवं आवास की एयर कंडीशनर व्यवस्था से परिपूर्ण मुफ्त सेवा बलिदान को देखकर इंडियन कौंसिल आफ प्रेस मध्य प्रदेश की सतना इकाई ने श्री गुरु काष्ण माँ शारदा सेवा संस्थान मैहर में माई की रसोई के संस्थापक श्री धीरज पाण्डेय जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंडियन कौंसिल आफ प्रेस से प्रदेश अध्यक्ष धीरज अहिरवाल, संभागीय अध्यक्ष मुकेश तिवारी ,जिला प्रभारी डीआर विश्वकर्मा, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,सचिव श्रीनिवास मिश्रा सदस्य सुखेंद्र कुशवाहा एवं कुनाल अवधिया सहित संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.






Total Users : 13163
Total views : 32014