[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

SATNA अमरपाटन एसडीएम द्वारा इंद्रा स्वसहायता समूह जगदीशपुर देवरी के कर्मचारियों तथा प्रबंधक को धमकी देकर बनाया गया पंचनामा

अमरपाटन इन्द्रा स्वसहायता समूह देवरी जगदीशपुर में एसडीएम कमलेश पांडे ने दस्तक देकर सिर्फ 10 मिनट में लगभग 11000 बोरियों को जबरदस्ती कर्मचारियों तथा संस्था के प्रबंधक को डरा धमकाकर 8700 बोरियां साबित कर दिया जबकि कर्मचारी बोलते रह गए कि गिनती सही नहीं है तो कर्मचारियों तथा प्रबंधक को जेल भेजने की धमकी देते रहे और 1 लाख रुपये की मांग भी एसडीएम के द्वारा की गई। इसके अलावा खरीदी प्रदाय विवरण में से 1404 किं. अस्वीकार्य होने के बाद अपग्रेड होकर जमा की जा चुकी है जो कि विवरण से अभी तक हटाई नहीं गई है कर्मचारियों द्वारा जानकारी देने पर भी महोदय सुनने को तैयार ही नहीं थे । अर्थात संस्था के पास उस दिन 10875 बोरी होनी चाहिए जो कि संस्था के पास उपलब्ध थी इसके अलावा अगले दिन जेएसओ द्वारा भ्रमण करने पर कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई। अमरपाटन एसडीएम महोदय को संस्था द्वारा मांग की गई कोई राशि प्राप्त नहीं हुई इसी कारण से महोदय संस्था पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।आज दिनांक 02/02/2023 को संस्था के पास से 55516 कि. का परिवहन किया जा चुका है तथा 990 कि. अर्थात 2475 बोरी जो कि संस्था के पास उपलब्ध है। एसडीएम महोदय द्वारा संस्था में दस्तक 28 जनवरी को दी गई और जब से आज तक पैसे की मांग की जा रही थी जब महोदय को आज तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई तो महोदय संस्था पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores