SATNA : राज्यमंत्री श्री पटेल आज 178 करोड़ के सड़क मार्ग का करेंगे भूमिपूजन, 5.59 करोड़ लागत के 2 विद्युत उपकेंद्रों के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
सतना प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल आज कुल 183 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 11ः45 बजे अमरपाटन से खरमसेड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे खरमसेड़ा में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित 2 करोड़ 42 लाख रुपये लागत के 33/11 केवी उपकेंद्र का भूमिपूजन करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2 बजे ग्राम अरगट में 178 करोड़ रुपये लागत की 36 किलोमीटर लंबाई के भैसरहा-जिगना से गोविंदगढ़ पहुंचमार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार 4 बजे ग्राम झिन्ना (ककलपुर) में 3 करोड़ 16 लाख रुपये लागत के 33 केवी उपकेन्द्र का भूमिपूजन करेंगे। राज्यमंत्री सायं 6 बजे अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। सायं 7 बजे अमरपाटन पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके उपरांत रात्रि 8ः50 मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि 9ः20 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये रवाना होंगे।