Home देश Sagar News: घर में मिला 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा, फुफकार मारते देख सहम गए लोग, जानें फिर क्या हुआ

Sagar News: घर में मिला 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा, फुफकार मारते देख सहम गए लोग, जानें फिर क्या हुआ

0
Sagar News: घर में मिला 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा, फुफकार मारते देख सहम गए लोग, जानें फिर क्या हुआ

MP News: मध्य प्रदेश के सागर में सीढ़ियों और दीवार के बीच किंग कोबरा को रेंगते देख परिवार के लोग सहम गए. गहरे काले रंग का सांप देखते ही देखते जमीन में समा गया. परिवार के लोगों ने तत्काल सांप पकड़ने वाले एक व्यक्ति अकील बाबा को इसकी सूचना दी. और उनसे मदद मांगी. फिर क्या था. सागर से आए अकील बाबा ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया. बताया गया कि सांप 5 फीट लंबा है और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

सागर से गुड़ा पहुंचने के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू
मामला सागर जिले के गुड़ा गांव का है. यहां एक व्यक्ति के घर में सीढ़ियों और दीवार के बीच एक सांप दिखाई दिया. इसे देखते ही परिवार के लोगों में दहशत फैल गई. सांप भयानक था और फुफकार भी लगा रहा था. थोड़ी देर में ही सांप जमीन में कहीं समा गया. इसके बाद परिजन के सागर के मशहूर स्नेक कैचर अकील बाबा को इसकी सूचना दी और मदद मांगी गई. अकील बाबा कुछ ही देर में सागर से गुड़ा पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने सांप का रेस्क्यू शुरू किया.

कोबरा प्रजाति का 5 फीट लंबा सांप
अकील बाबा ने बताया कि सीढ़ियों और दीवार के बीच सांप छिपा हुआ था. सीढ़ियों की खुदाई कराई गई और आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया. जैसे ही सांप पकड़ में आया, वह जोर से फुफकार मारने लगा. इसे देख वहां मौजूद लोग सहम गए. पकड़ा गया सांप किंग कोबरा प्रजाति का है जो 5 फीट लंबा है. उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!