Saturday, March 29, 2025

RRB Paramedical Exam 2025: जानिए परीक्षा की संभावित तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा 2025 के संभावित शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1376 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा सकती है। अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर संभावित शेड्यूल की जांच कर सकते हैं। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।

परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें परीक्षा तिथियों की जांच?

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा संभावित तिथि लिंक पर क्लिक करें।

एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

संभावित तिथियों को चेक करें और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंटआउट निकाल लें।

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना आधार सत्यापन पूरा नहीं किया है, वे rrbapply.gov.in पर लॉग इन करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी इस सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को समय पर अपनी तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
21°C