
भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का 82वां और वनडे का 51वां शतक रहा।
इस दौरान उन्होंने सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा। उनकी इस पारी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग भी इंप्रेस हुए और उन्होंने सचिन को नजरअंदाज कर विराट कोहली को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम ODI प्लेयर बता दिया।
Ricky Ponting ने Virat Kohli को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम ODI प्लेयर
भारत के महान सचिन तेंदुलकर को हमेशा से ही ग्रेटेस्ट बैटर ऑल टाइम बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर रखा जाता है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा वनडे रन (18426), 49 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने हाल ही में ICC Review में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नहीं, बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम प्लेयर बताया।

‘कोहली को कभी नजरअंदाज मत करना’
विराट कोहली ने अब तक वनडे में 14,085 रन बना लिए हैं और वह वनडे इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब उन्हें सचिन को पछाड़ने के लिए 4341 रन की दरकार हैं। पोंटिंग ने कहा कि कोहली के पास मौका है कि वह तेंदुलकर से आगे निकलेंगे। पोंटिंग ने आगे कहा ,







Total Users : 13156
Total views : 32004