[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Rewa Top Ten News आज की टॉप टेन न्यूज

आज की टॉप टेन न्यूज

  1. सरकार के सफलतम नौं वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने किया महाजनसम्पर्क:
    बीजेपी सरकार के नौ बर्ष पूरे होने पर जवा मे जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल और पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा सिरमौर जनपद अध्यक्ष रवीना साकेत ने किया जनसम्पर्क।
  2. 10 जुलाई को भेजी जायेगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त:
    10जुलाई को लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त शिवराज सिंह चौहान दोपहर एक बजे इंदौर से सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर करेगें। संभावनायें हैं कि 1000की जगह 1250₹ भेजी जायेगी राशि।
  3. तीसरे दिन भी जारी रही जवा पुलिस की चलानी कार्यवाही:
    जवा पुलिस ने लगातार तीसरे दिन भी चलानी कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों के पालन करने के लिये लोगो को जागरूक किया तथा 10 गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही भी की।
  4. आरोपियों के दवाव मे पीड़ित को ही पुलिस ने बनाया आरोपी :
    हत्या के प्रयास मे घायल पीड़ित 54 बर्षीय अमरनाथ शर्मा के ऊपर रायपुर पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर एट्रोसिटी एक्ट लगाया। आरोपियों से पैसे लेकर मुकदमा दर्ज करने का पुलिस पर लगा आरोप।
  5. राशन दुकान मे घोटाला करने वाले सैल्समैन पर मुकादमा दर्ज:
    रीवा की सरकारी राशन की दुकान ग्राम गाड़ा मे कालाबाजारी करके 11 लाख रुपये की खाद्यान की हेरा फेरी करने वाले सेल्समैन श्रीकांत द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी, सेल्समैन फरार।
  6. चुनावी मौसम मे नेताओं की क्षेत्र मे बड़ी सक्रियता:
    रीवा जिले के त्योंथर मे कमांडो अरुण गौतम ने शुरु की जन आशीर्वाद यात्रा ग्राम पंचायत झुरहवा मे पहुच आगामी चुनावों के लिये मांगा आशीर्वाद, चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बड़ी सक्रियता।
  7. असमाजिक तत्वों ने विद्यालय मे छात्रों शिक्षकों का जीना किया मुहाल:
    शाराबियों नशेड़िया का अड्डा बना कटरा प्राथमिक कन्या विद्यालय, छात्रायें और शिक्षक कर रहे भारी समास्याओं का हर रोज करना पड़ता हैं सामना, प्रशासन नही कोई हाल खबर नही लेता।
  8. दुर्घाटनाओं को रोकने पुलिस ने शुरु किया विद्यालय वाहन चेकिंग अभियान:
    सत्र शुरु होने पर प्रशासन ने प्रारम्भ किया विद्यालय वाहनों का गहन चेकिंग अभियान जिसके तहत जिले मे कई टुकड़िया विशेष तौर विद्यालय वाहनों की कर रही हैं चेकिंग।
  9. गिरीश गौतम ने क्षेत्र की सड़कों को समय पर पूरा करने का दिया अल्टीमेटम:
    विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा सर्किट हाऊस मे समीक्षा बैठक कर देबतालाब मे बन रही सड़कों को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण कराने का अल्टीमेटम देकर कहा गुणवत्ता का रखे खयाल।
  10. आकाशीय बिजली गिरने से त्योंथर मे युवक की मृत्यु:
    आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से इटार बेला निवासी पन्नालाल साकेत की मौत, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था युवक।
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores