Wednesday, January 22, 2025

Rewa Top News: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

ट्राफिक थाना प्रभारी संतोष तिवारी और कोठी थाना प्रभारी राजेश पटेल रिलीव,निरीक्षक संतोष तिवारी का तबादला रीवा एंव निरीक्षक राजेश पटेल का मउगंज के लिए हुआ है।

मछली के कंटेनर में छुपा कर लाए थे संदिग्ध पनीर.खाद्य विभाग ने डेढ़ कुंटल पनीर कराई नष्ट, शादी के सीजन में रीवा में बिक रही जबलपुर की घटिया पनीर।

आज होगा अधिवक्ता संघ चुनाव का मतदान। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए 66 प्रत्याशी के भाग्य का 2565 अधिवक्ता करेंगे फैसला, मतदान के लिए यह डाक्यूमेंट्स लाना अनिवार्य।

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा.एक यात्री की हालत गंभीर. इटौरा के समीप हुई घटना।

किसानों के समर्थन और संविधान बचाने कांग्रेस ने दिया धरना, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन. एमएसपी की मांग की गई।

नर्सिंग छात्राओं ने कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव,, मांगी लिखित गारंटी, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से न्यायालय के दरवाजे पर नर्सिंग छात्राओं का भविष्य।

भाजपा के पूर्व विधायक चाकघाट थाने के सामने जमीन पर बैठे, सैकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद, क्या बोले माननीय और अधिकारी।

रीवा, करहिया मंडी में खड़े ट्रक और करहिया तिराहे पर दुकान में लगी भीषण आग, आग पर पाया गया काबू, चोरहटा थाना क्षेत्र में एक साथ हुई दोनो घटना दुकान सहित सामान जलकर खाक। धू धू कर जला ट्रक मौके पर पहुंची पुलिस।

रीवा परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे वाहनों पर की कार्यवाई वसूले 1लाख 38 से अधिक की राशि।

रीवा : कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में जुटे कलाकार ने आर डी बर्मन नाईट का आयोजन किया, कार्यक्रम का आभार संस्कृत म्यूजिकल इवेंट्स के संचालन ओम गुप्ता के द्वारा किया गया।

नगर परिषद डभौरा में 17 करोड़ की लागत से मा. विधायक श्री दिव्यराज सिंह जी द्वारा भूमि पूजन किया गया ।। जिस में नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति माया गुप्ता जी एवम डिप्टी कलेक्टर, एस डी एम, ceo जनपद cmo नगर परिषद एवम पार्षद मंडल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थिति में संपन हुआ।

पहाड़िया से सगरा पहुचमार्ग में तेजी से कार्य प्रारंभ, जल्द ही बनकर त्यार होगी 2 लाइन सड़क।

सतना के भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियो से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार ।

उंचेहरा नगर वासियो को पट्टा दिलाने सांसद गणेश सिंह ने सतना कलेक्टर को लिखा पत्र ।




- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores