गत दिवस उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में जारी निर्माण कार्य निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च माह से विन्ध्य के निवासियों को हवाई सेवा की सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण का शेष कार्य 10 मार्च तक हरहाल पूरा करायें।
प्रांतीय कलाकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्वामी हरिदास संगीत समारोह का आयोजन मानस भवन में संपन्न हुआ। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तथा कलाकारों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहर के चिरहुला कालोनी स्थित विन्ध्या एकेडमी पब्लिक स्कूल में गत दिवस आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल का अवलोकन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस रीवा नगर निगम क्षेत्र की शत-प्रतिशत जनसंख्या को जलापूर्ति के उद्देश्य से अमृत 2.0 योजना के तहत 158 करोड़ रुपए के संवर्धन कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने की।
नि:शुल्क #कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर के प्रथम दिन उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा शिविर के आयोजन में सहयोग देने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, अस्पतालों, सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय नि:शुल्क #कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर के प्रथम दिन उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैंसर शिविर में सहयोग देने के लिए डॉ दिगपाल धारकर की टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क #कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर के प्रथम दिन उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विभिन्न रोगों के जाँच और उपचार की पुस्तिका का विमोचन किया गया।
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क #कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर के प्रथम दिन उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पूरे शिविर का भ्रमण कर रोगियों तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा की।
रीवा में दो दिवसीय नि:शुल्क #कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। शिविर में पहले दिन रीवा तथा सीधी जिले के संभावित कैंसर रोगियों की जाँच की गई।
रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल, आयोजन समिति व कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए किया सम्मानित।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने ने गुढ़ स्थित भैरवनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का किया निरीक्षण तथा निर्माण एजेंसी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने उद्यानिकी विभाग परिसर में निमार्णाधीन बुद्धा स्मारक पार्क का निरीक्षण किया तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि लक्ष्मणबाग संस्थान रीवा की स्वामित्व की जमीनों में बद्रीनाथ धाम व हरिद्वार में श्रृद्धालुओं के लिये आश्रम, धर्मशाला व आश्रम स्थल का निर्माण कराया जायेगा। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में आयोजित बैठक में कहा कि आश्रम के निर्माण से विन्ध्य व रीवा वासियों को देवभूमि में रूकने में सुगमता होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने शहर के शासकीय सुदर्शन कुमारी कन्या विद्यालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त नवीन कक्षों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिये।
#JansamparkMP