A
बस क्रमांक MP19 P1497 को रीवा RTO ने किया जब्त, सिटी बस की आड़ में सतना रीवा तक गाड़ी का हो रहा था अवैध संचालन, सूत्र सेवा बस का परमिट रात 2 बजे सतना से जाने का एवं रीवा से सुबह 4 बजे वापस सतना आने का है। बस का परमिट केवल 1 चक्कर का है वो भी सतना बस स्टैंड से रीवा , जैसे सभी गाड़ियों का है। लेकिन ये फर्जी तरीके से सूत्र सेवा का लोगो लगा के अवैध रूप से सतना रेल्वे स्टेशन से रीवा दिन भर में 6 चक्कर लगाती थी। और शासन को हर महीने हजारों का चूना लगा , लाखों की कमाई कर रही थी, इस अवैध कमाई में पर्दे के पीछे शामिल लोग भी हिस्सेदार है, यह बस विगत 2 साल से सतना स्टेशन से अवैध रूप से चल रही है। यह बस सूत्र सेवा के अनुबंध में भी नहीं है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के अधिकारियों की मिलीभगत से शासन को सरेआम चूना लगाया जा रहा है। जबकि सतना शहर के लोगों को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सूत्र सेवा बस का लाभ नही दिया जा रहा।
सतना से रीवा नगर निगम सूत्र सेवा के नाम से प्राइवेट बस पंकज ट्रांसपोर्ट की सतना रेलवे स्टेशन से न्यू बस स्टैंड रीवा चलाई जा रही थी बगैर परमिट रीवा आरटीओ द्वारा गाड़ी को बगैर परमिट पाए जाने पर कार्रवाई हेतु रीवा आरटीओ ऑफिस में खड़ी कर ली गई है
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa Satna News: सूत्र सेवा की आड़ में स्मार्ट सिटी के अफसरों की सह पर सरकार को चूना, यात्रियों की जान से खिलवाड़, RTO ने जब्त की बस