आरटीओ विभाग रीवा के तानासाही एवं मनमानी रवैये के चलते लगातार बसूली अभियान जारी रहता है जिसमे विभाग के अलावा उनके गुर्गे शामिल होकर आने जाने वाले ट्रक सहित सभी वाहनों को रोककर बसूली किया जा रहा है जो रतहरा टोल प्लाजा के पास बसूली जारी है। जहा पर देखा गया कि बालू से ओवर लोड हाइवा को नही रोका गया बाकी सभी छोटे से बड़े वाहनों को रोककर बसूली किया जा रहा है। खुले आम किया जा रहा ट्रकों सहित अन्य वाहनों पर बसूली।







Total Users : 13152
Total views : 31999