Rewa Police की 9 महीने की गर्भवती महिला से शर्मनाक अभद्रता

0
123

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने समान थाना गई एक 9 माह की प्रेगनेट महिला से पुलिस द्वारा किया गया व्योहार एक बार फिर खाकी पर सवाल खड़े कर दिए है,,, पुलिस द्वारा महिला के साथ की गई अभद्रता का एक विडिओ भी बना है जिसमे देखा जा सकता है ही महिला अपने हक के लिए पुलिस वालो से लड़ रहीं है तो वही पुलिस वाले वर्दी का रौब दिखा कर महिला को डरा रहे है। समान थाना अंतर्गत जनता कालेज के पास रहने वाली महिला साधना तिवारी ने बताया की 26 जूलाई को उनके पति नए बस स्टैंड गए थे जहा से उनकी बाईक चोरी हो गई ,,,जिसकी सुचना थाने को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,,, आज करीब दो बजे अंजान नम्बर से फोन के माध्यम से सुचना मिली की बाईक सिरमौर चौराहा स्थिति रामगोविन्द में खड़ी है,, इस बात की सुचना फौरन थाने पहुंचकर दी और पुलिस वालो को साथ चलने को कहा तो उन्होंने मना करते हुए कहा खुद चली जाओ,,, थाने में उस वक्त न थाना प्रभारी थे न मुंशी बताया गया वो शाम को 5 बजे तक मिलेंगे,,, शाम को थाने पहुंचने पर पुलिस वाले एफ आई आर नही लिख रहें वर्दी का रौब दिखाते हुए आरक्षक और मुंशी बदसलूकी कर रहें कहते है तेरे पति को जेल में डाल देंगे,, आरक्षक अभय यादव जूता मारने को कहता है,, हाथ मरोड़ कर धक्का देते हुए बोला की जाओ तुम्हारी एफ आई आर नही लिखेंगे जो करना है कर लो,,, आपको बता दे की महिला 9 माह की प्रेगनेंट है ऐसे हालातो में सरकार भी उन्हें 6 माह की छुट्टी देकर आराम करने को कहती है स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते है की महिलाओ पर अत्याचार करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करो उसके बावजूद भी महिलाओ को लेकर पुलिस कितनी संवेदनशील है यह देखा जा सकता है की एक महिला जो प्रेग्नेट है उसके साथ कैसा व्यौहार किया जा रहा है । वही इस पुरे मामले को लेकर थाना प्रभारी जे पी प टेल ने कहा की महिला के पति द्वारा अपने किसी साले को मोटर साइकल दिया था,, लेकिन साले ने मोटर साइकल नही लौटाई और उसका फोन बंद था जिसके बाद यह थाने शिकायत लेकर आए थे लेकिन एफ आई आर करवाने से मना कर दिया था,, आज विडिओ बनाने को लेकर स्टाफ के साथ कुछ कहा सुनी हुई है ये जांच का विषय है,,, जांच होने के बाद जैसे तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here