रीवा रीवा शहर के पुष्पराज नगर पड़रा इलाके में विगत 3 माह से भीषण पीने के पानी का संकट चल रहा है मीठे पानी की सप्लाई न होने के चलते मोहल्लेवासी अन्य इलाकों से मीठा पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं मोहल्ले वासियों का कहना है कि अवगत कराने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक एवं महापौर को पानी संकट दिखाई नहीं दे रहा है पीएचई के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं पड़रा जेपी मोड पानी की टंकी से पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं की जा रही है बिना पानी दिए बिल वसूले जा रहे हैं विगत तीन माह से स्थानीय विधायक की चहेती कंपनी एजी कॉलेज तिराहे से बड़ी पुल तमरा मार्ग तक रोड का निर्माण कार्य शुरू किया है तब से लगातार पानी सप्लाई बाधित है आए दिन पाइपलाइन को तोड़ दिया जाता है एसकेएम के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने कहा कि एक माह पूर्व उन्होंने पीएचई इंजीनियर चौकसे से बात किया था उनके द्वारा यह कहा गया था कि हम लाइन ठीक करने में लगे हैं सड़क ठेकेदार रोज तोड़ देता है इसके बाद भी जब व्यवस्था नहीं सुधरी तब फिर मैंने पीएचई के कंप्लेंन नंबर 7970004424 पर दिनांक 12 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन आज तक पानी सप्लाई की व्यवस्था पर सुधार नहीं हुआ पानी संकट लगातार जारी है शिव सिंह ने संबंधित प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 3 दिवस के अंदर मीठे पानी की सप्लाई सुव्यवस्थित ढंग से नहीं कराई जाती तो नगर वासियों की मौजूदगी में पड़रा जेपी मोड पानी टंकी के ऊपर 19 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना देंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होग.
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान