रीवा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के.पी. व्यंकाटेंश्वर राव द्वारा जोन से लगे सीमावर्ती प्रदेश उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलो के प्रशानिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सयुक्त बैठक की गई । बैठक में मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली अपराधिक गतिविधियों, अबैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध हथियार की होने वाली तस्करी रोकने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ साथ सीमावर्ती कुख्यत वदमाश, लम्बित वारन्ट एवं फरार अपराधियों की सूची एक दूसरे से साझा की गई तथा बार्डर पर संयुक्त रूप से कॉम्बिंग गस्त एवं बार्डर सर्चिंग करने हेतु सहमति बनाई गई। बैठक मे अनिल सुचारी आयुक्त रीवा सम्भाग, रामकुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन (उ0प्र0), डॉ0 विपिन मिश्रा उप पुलिस महानिरीक्षक बादा (उ0प्र0), पुलिस अधीक्षक रीवा, डीसीपी यमुनापार प्रयागराज (उ0प्र0), कलेक्टर सतना, पुलिस अधीक्षक सतना, कलेक्टर सीधी, पुलिस अधीक्षक सीधी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, सीडीओ प्रयागराज (उ0प्र0), सीईओ जिला पंचायत रीवा, पुलिस अधीक्षक एमसीबी (छ.ग.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर (छ.ग.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र (उ0प्र0), सहित विभिन्न जिलों के एडीएम, एसडीएम एवं डीएसपी स्तर के अधिकारी सामिल हुये।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS ADG रीवा जोन द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये ली गई अन्तर्राज्यीय संयुक्त बार्डर मीटिंग