कलेक्टर रीवा के निर्देशन में परिवहन विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान में रीवा गोविंदगढ़ हनुमना एवं चाकघाट मार्ग पर यात्री बसों की सघन जांच की गई। जिसमें 14 बसें परमिट शर्तो का उल्लंघन करती हुई पाई गई,जिनमें 4 ओव्हरलोड यात्री बसों को परिवहन विभाग के द्वारा जप्त किया गया और और उनके परमिट निलंबित किए गए।इन यात्री बसों को चेक किया गया तो बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठी हुई पाई गई साथ ही इन बसो पर कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं पाया गया। जिस कारण जिस कारण इन बसों को परिवहन विभाग के द्वारा जप्त किया गया। इसके अलावा चेकिंग में 10 अन्य यात्री बसे जिन पर चेकिंग के दौरान फास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर सही नहीं पाए जाने पर इन बसों के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई।जांच में सभी निकलने वाले वाहनो के वैध दस्तावेजों की सघन जांच की गई। इसके अलावा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के चेकिंग का व्यापक असर सड़कों पर दिखा और अवैध संचालित वाहन सड़कों से गायब हो गए। आज की इस चेकिंग कार्यवाही से तीन वाहनो से ही मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का 5 लाख 45 हजार रुपए का बकाया मोटरयान कर भी






Total Users : 13163
Total views : 32014