Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: 25 फरवरी को पांती किसान पंचायत में लगेगा किसानों का जमावड़ा

Rewa News: 25 फरवरी को पांती किसान पंचायत में लगेगा किसानों का जमावड़ा

0
Rewa News: 25 फरवरी को पांती किसान पंचायत में लगेगा किसानों का जमावड़ा
रीवा ..देश के अंदर 380 दिनों चले किसान आंदोलन तथा 732 किसानों की शहादत के बाद मोदी सरकार ने किसानों से 9 दिसंबर 2021 को एमएसपी की कानूनी गारंटी का कानून बनाने सहित अन्य मांगों का निराकरण किए जाने लिखित वादा किया था वह धोखा साबित हुआ है इसी तरह वर्तमान में पंजाब हरियाणा दिल्ली की सीमाओं में कई किसानों की जाने चली गई तथा हजारों की संख्या में किसान बुरी तरह घायल हैं इसके बाद भी केंद्र सरकार लिखित वादे को पूरा नहीं कर रही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के पूर्व किसानों एवं आम नागरिकों से मोदी गारंटी के नाम पर तमाम वादे किए थे लेकिन आज तक पूरे नहीं किए गए जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने गुढ़ तहसील के ग्राम पंचायत पांती पानी टंकी के पास 25 फरवरी रविवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किसान पंचायत का आयोजन किया है किसान पंचायत उपरांत कलेक्टर रीवा के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने किसानों की धान 3100 रुपए प्रति कुंतल तथा गेहूं 2700 रुपए में खरीदी करने तथा 100 रुपए में सभी को 100 यूनिट बिजली सहित तमाम योजनाओं की गारंटी दी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं की इसी तरह आवारा पशु समस्या बिजली समस्या तथा जंगली जानवरों से फसल नुकसानी पूरे क्षेत्र में नल जल योजना से संबंधित समस्याओं सहित तमाम समस्यायें शामिल है किसान पंचायत आयोजन के प्रमुख वरिष्ठ किसान लोकनाथ पटेल पूर्व सरपंच रामायण पटेल पांती कृष्ण कुमार पटेल बड़े पांती विसर्जन पटेल पूर्व सरपंच शिवपुरवा शैलेंद्र पटेल सरपंच सहिजना श्रीमती ताराबाई पाठक पांती संजय पटेल ठाकुरदीन पटेल सठीहा रमेश यादव रामायण पटेल राजेंद्र पटेल सहिजना रामचरण पूर्व सरपंच पांती दिनेश पटेल बुद्धसेन पटेल विशंभर पाठक ज्ञानेंद्र शंकर दुबे विजय मुडहा नंदलाल गूजर गेंदालाल पटेल मोहम्मद शब्बीर रामसलोना पटेल पांती सभी संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं किसानों एवं आम नागरिकों से किसान पंचायत में शामिल होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here