रीवा संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी के शहादत दिवस 23 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा संभाग भर में “भगत सिंह के सपनों का भारत” बिषय पर परिचर्चा आयोजित करेगा साथ ही किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर किसान मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करते हुए फसल और नस्ल बचाने के लिए एकजुट संघर्ष करने की प्रतिज्ञा लेंगे संभाग भर में कार्यक्रम को संचालित करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं रीवा में बीकेयू प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पटेल सतना में शिवराम सिंह सीधी में निसार आलम मऊगंज में श्रीमती श्रद्धा मिश्रा आदि को कार्यक्रम का समन्वयक नियुक्त किया गया है ताकि सुचारू रूप से शहीदों की शहादत दिवस मनाने में सफल आयोजन संपन्न हो सकें उक्त आयोजन के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू अभिषेक पटेल शोभनाथ कुशवाहा संत कुमार पटेल प्रदीप बंसल अनिल सिंह जवा आदि ने किसान मजदूरों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान