किसान नेता के घर बेटी की शादी के दिन लगेगी किसान महापंचायत
रीवा..एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित मोदी सरकार द्वारा वादा खिलाफी किए जाने के विरोध में पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित पूरे देश में जारी आंदोलन का दमन रोकने शहीद किसान शुभकरण सिंह की हत्या की न्यायिक जांच कराने गोली चालन के दोषी पुलिस अधिकारियों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने शहीद परिवार को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने सहित आगामी 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में एसकेएम द्वारा आयोजित किसान महापंचायत की तैयारी सहित प्रादेशिक व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर रीवा जिले के ग्राम पंचायत बिहरा में आगामी 2 मार्च को किसान महापंचायत आयोजित की गई है मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि 2 मार्च को ही मोर्चे के क्रांतिकारी साथी इंद्रजीत सिंह शंखू की बेटी की शादी है और उसी दिन किसान नेता के घर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है किसान महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चे के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रभारी पूर्व विधायक डॉ सुनीलम सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे किसान महापंचायत के बाद शादी के आयोजन का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा महापंचायत की तैयारी को लेकर ग्राम कचूर में वरिष्ठ किसान यज्ञनारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें किसान नेता रामजीत सिंह मानसिंह संतकुमार पटेल तेजभान सिंह वंशबहादुर सिंह मयंक सिंह आदि उपस्थित रहे मोर्चे के संयोजक ने सभी किसान नेताओं से महापंचायत में पहुंचने की अपील की है।