Monday, December 22, 2025

Rewa News: 15 आल इंडिया (पर्यटन यान) बसों पर की गई कार्यवाही

परिवहन विभाग द्वारा रीवा से चलने वाले पर्यटन यानो के विरुद्ध जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें रीवा बाइपास हनुमना चाकघाट पर विशेष रूप से इनको रोककर इनके दस्तावेजो की जाँच की गई। इन पर्यटन यानो में मुख्यतः यह देखा गया की बसों में दो चालक है कि नहीं,यात्रियों का क्षमता से अधिक परिवहन तो नहीं किया जा रहा है।बसों में आपातक़ालीन द्वार अग्निशमन यंत्र फ़स्टेड बॉक्स की भी जाँच की गई। परिवहन विभाग के द्वारा इन बसों को सुबह 5 बजे भोर से रोककर चेक किया गया और इनके चालको को विशेष रूप से मौजूदा स्टाफ़ ने यह समझाइस दी की आप लोगो के द्वारा बसो का रात्रि में परिवहन किया जाता है और मार्ग पर इस समय कोहरा बहुत है अतः आप सब लोग दुर्घटनाओं से बचे।जाच के दौरान 15 पर्यटन यानो पर परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाए जाने के कारण चालानी कार्यवाही की गई।इसके पहले भी कलेक्टर महोदय रीवा के आदेशानुशार परिवहन विभाग द्वारा नये और पुराने बस स्टैंड पर जा कर आल इंडिया बसों के साथ फ़र्जी ट्रैवल्शो पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्यवाही की गई थी और उनके बोर्ड काउंटर कुर्सी बैनर आदि जप्त कर नगर निगम रीवा के सुपुर्द किया गया था। आज की कार्यवाही माननीय कलेक्टर महोदय रीवा और मऊगंज के आदेशानुशार आर टी ओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी और हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी के द्वारा की गई इन बसों पर चालानी कार्यवाही से 73600 रुपये का राजस्व वशूल किया गया।
: अनुपम अनूप
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores