जवा/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन मध्य प्रदेश सीटू के बैनर तले जवा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की इसके ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगों में मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा 24 जून 2021 को दिए गए निर्णय को लागू कर आशा कार्यकर्ता को 10000 रुपये एवं पर्यवेक्षक को 15000 रुपये वेतन की मांग की गई और प्रोत्साहन राशि की कटौती बंदकर पूरा भुगतान करने, कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर किए गए ड्यूटी के वेतन का मानदेय का शीघ्र भुगतान एवं आशाओं को मीटिंग एवं पर्यवेक्षक के वास्तविक यात्रा व्यय भुगतान किया जाए वेतन सहित 20 कैजुअल अवकाश, मेडिकल लीव का नियम बनाया जाए। आशा एवं पर्यवेक्षक को शासन के कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन की दर पर 6 माह का मातृत्व अवकाश एवं अन्य सुविधाएं दी जाए, आशाओं की सेवा समाप्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए, पेंशन एवं सेवानिवृत्त लाभ लागू किए बिना आशा एवं पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्त न किया जाए आदि विभिन्न मांगों का ज्ञापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जवा डाक्टर ज्ञानेंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि अगर हमारी मांगे सरकार अविलंब नहीं पूरी होती तो ब्लॉक जिला एवं पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन लगातार किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता तिवारी, महासचिव सुधा तिवारी एवं आशा पर्यवेक्षक यूनियन एकता ब्लॉक जवा के महासचिव सुमन केसरवानी एवं संगठन के संयोजक वैभव कुमार केसरवानी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा वही कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए शशी सिंह, उर्मिला जायसवाल, सुमन नामदेव, बबीता गुप्ता, शिवकली वर्मा एवं रेखा मिश्रा सहित कई आशा,ऊषा एवं पर्यवरक्षको ने सभा को संबोधित कर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी विभिन्न मांगों को रखा। जिले से आई मंजूषा शुक्ला तथा जिला महासचिव निर्मला सिंह ने समस्त मांग एवं प्रदेश व्यापी आंदोलन के बारे में जानकारी दी। जहा पर आशा,ऊषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन जिला महासचिव निर्मला सिंह सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक वैभव कुमार केसरवानी के द्वारा किया गया।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा, ऊषा व आशा सहयोगिनियों ने किया धरना प्रदर्शन एवं सौंपा ज्ञापन15 मार्च से किया जा रहा अनिश्चित कालीन हड़ताल