रीवा परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों का नया सत्र शुरू होने से स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की जांच की। परिवहन अमले द्वारा स्कूल बसों मे परमिट फिटनेस बीमा फर्स्ट एड बॉक्स स्पीड गवर्नर एवं आपातकालीन द्वार की विशेष रूप से जांच की। स्कूलों में जाकर परिवहन अमले द्वारा स्कूल प्रबंधन को बसों में ओवरलोडिंग ना करवाने एवं बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार बसों का परिवहन करने हेतु समझाइश दी गई। परिवहन अमले द्वारा सिरमौर जवा मार्ग पर आरोग्य पब्लिक स्कूल एवं डे जी पब्लिक स्कूल पर जाकर बसों की जांच की एवं तीन बसों पर चालानी कार्यवाही भी की गई।अमले द्वारा बसो के अंदर जाकर बसो की जाच की और बच्चों के व्यवस्थित बिठा कर बस से उन्हें उनके घर पहुँचवाया गया।






Total Users : 13161
Total views : 32012