संबंधित विभाग का शिक्षक लगा रहा चक्कर, शिकायत के बावजूद शिक्षक नही मिल पा रहा न्याय।
जवा/ मामला रीवा जिले के जवा विकासखंड अंतर्गत खपटिहा जवा के पास संचालित सेंट मैरी हाई स्कूल की है जहा के संचालक बेबी पुल्लन के दबंगई एवं तानाशाही रवैये को लेकर पूर्व शिक्षक पंकज कुमार द्विवेदी पिता मार्तण्ड कुमार द्विवेदी ने वेतन एवं पीएफ फंड न देने का आरोप लगाए है हकीकत क्या है ये जांच के बाद ही कहा जा सकता है।
उन्होंने दिए बयान में कहा कि मेरे द्वारा सेंट मेरी हायर सेकंडरी स्कूल खपटिहा जवा में 10/08/2017 से 08/04/2021 तक शैक्षणिक कार्य किया गया और पारिश्रमिक भी दिया जा रहा था लेकिन कोविड-19 अवधि के दौरान कम वेतन दिया गया तथा शर्तो के अनुरूप पीएफ का भुगतान मेरे यूएएन नम्बर 101651154820 में माहवार जमा किया गया।
लेकिन स्कूल संचालक के द्वारा मुझे 10/08/2017 से जुलाई 2018 तक वेतन प्रदान नही किया गया तथा दिनांक 10/08/2017 से मेरे वेतन से पीएफ के रूप में जो 26%अंशदान काटा गया उसका 25% न ही पीएफ दिया गया और न ही वेतन दिया जा रहा है जिसके लिए मेरे द्वारा लगातार संबंधित विभाग का चक्कर लगाया जा रहा है लेकिन कोई देखने सुनने वाला नही है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि शिकायत पर पूर्व बीआरसीसी एवं बीईओ जवा के द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही नही की गई एवं मुझे यह कहकर टाल दिया गया कि यह प्राइवेट संस्था है इसमें मैं किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं करूंगा और न ही मुझे लिखित में मेरे शिकायती पत्र की पावती दी गई।
सवाल यही की क्या प्राइवेट स्कूल है तो शिक्षा विभाग की कोई जिम्मेदारी नही होती, चाहे प्राइवेट स्कूल वाले जो मनमानी व तानाशाही करे,आखिर प्राइवेट स्कूलों को मान्यता कौन देता है जब शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता दी जाती है तो कार्यवाही करने का अधिकार तो विभाग को ही है फिर ऐसा गैर जिम्मेदाराना जबाव क्यो?
सवाल यही की आखिर कब तक संस्था संचालक की मनमानी और तानाशाही के चलते वहा के शिक्षक प्रताड़ित होते रहेंगे
जिसकी ऑनलाइन शिकायत 181 में की गई जिसका शिकायत क्रमांक 17514113 है जिससे खफा होकर संस्था संचालक बेबी पुल्लन द्वारा शिक्षक को धमकी दी गई कि न तो तुम्हे वेतन देगे न ही पीएफ का 25% अंशदान। तुमको जहा शिकायत करनी हो कर दो मैं किसी से नही डरता हूँ संबंधित विभाग को पैसे के दम पर मैनेज कर लूँगा।
जिससे साबित होता है शिक्षक द्वारा आयुक्त कार्यालय रीवा, संयुक्त संचालक रीवा,जिला शिक्षा अधिकारी रीवा, विकासखंड अधिकारी जवा एवं बीआरसीसी जवा से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही न होना शिक्षा विभाग की मिलीभगत है
वही पंकज कुमार ने ये भी आरोप लगाया है कि कोविड-19 के दौरान संस्था के निर्देश पर ऑनलाइन क्लास का कार्य भी लिया गया था और छात्रों के अभिभावको से 100% शुल्क भी लिया गया लेकिन संस्था द्वारा शिक्षकों को भुगतान नहीं दिया गया। जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर से सही जांच कर बचे हुए वेतन एवं पीएफ फंड दिलाये जाने की मांग की है। :अनुपम अनूप