Rewa News: सरकार की बादाखिलाफी के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा जनवरी माह में आयोजित करेगा बड़े कार्यक्रम

0
87


14 जनवरी को अस्त्रों के साथ आभार यात्रा निकालने मांगी अनुमति
संयुक्त किसान मोर्चा संभाग इकाई रीवा ने जनवरी माह में सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ बड़े आंदोलन करने ऋतुराज पार्क में बैठक कर रणनीति तैयार की है मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के सभी संगठनों की बैठक बीकेयू टिकैत के प्रदेश महासचिव उमेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें 10 जनवरी से 20 जनवरी तक किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया जाएगा तथा 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट मुख्यालय के समक्ष विधानसभा चुनाव 2023 में किए गए वादों पर अमल न किए जाने के विरोध में धरना दिए जाने का निर्णय लिया गया है बैठक में प्रमुख रूप से मोर्चे के नेता रामजीत सिंह विश्वनाथ चोटीवाला इंद्रजीत सिंह शंखू अभिषेक पटेल सोभनाथ कुशवाहा सुग्रीव सिंह अशोक कुमार चतुर्वेदी संजय निगम तेजभान सिंह संतकुमार पटेल बसोर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बसोर अनिल सिंह लालबिहारी सिंह जयभान सिंह मानवती बृजेंद्र सिंह उमाशंकर पटेल बाल्मिक प्रसाद पटेल रोहिणी कुशवाहा लाल प्रद्युमन सिंह अरुण पटेल गोलू आदि उपस्थित रहे, मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मोर्चे के नेताओं ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी तहसील हुजूर रीवा को पत्र सौंपकर भारतीय संस्कृति एवं मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करने प्राचीन अस्त्रो के साथ आभार यात्रा निकालने की अनुमति चाही है अनुमति पत्र में यह लेख किया गया है कि भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं म0प्र0 के मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करने मकर संक्रान्ति पर्व 14 जनवरी 2024 को शांतिपूर्ण आभार यात्रा विभिन्न अस्त्रो फावड़ा कुल्हाड़ी कुदाल सब्बर हंसिया हथौड़ा तलवार बल्लम बरछी लाठी डन्डा के साथ निकालने की अनुमति चाही गई है यह भी बताया गया कि दिनांक 14 जनवरी को आभार यात्री दोपहर 12ः00 बजे विवेकानन्द पार्क कालेज चौराहा में एकत्रित होगे तत्पश्चात् दोपहर 01ः00 बजे वैदिक मंत्रोचार के साथ अस्त्रो की पूजा होगी इसके बाद आभार यात्रा विवेकानन्द पार्क से कालेज चौराहा मानस भवन शिल्पी प्लाजा कलामंदिर हास्पिटल चौराहा प्रकाश चौराहा घोड़ा चौराहा खन्ना चौराहा होते हुये जय स्तम्भ चौक में सायं 04ः00 बजे समाप्त की जाएगी
: अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here