रीवा भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने समर्थन मूल्य के धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच कर किसानों से बात कर खरीदी केन्द्रों की असुविधा ओ को देखा ।सेवा सहकारी समिति हरदी शंकर के खरीदी केन्द्र ओम बेयर हाऊस एवं पीताम्बर बेयर हाऊस के सामने टैंकटरो की लम्ब लाइन सड़क में टैक्टर खडा करने को मजबर किसान ।किसान सुब्रत ने कहा है कि समर्थन मूल्य के धान के खरीदी केन्द्रों में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारी भीड़ टैक्टर खडा करने को जगह नहीं ।जिले में बनाए गये समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों की दूरी का कोई पैमाना नहीं पन्द्रह से बीसो किलोमीटर की दूरी तय कर किसान समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्रों मे पहुंचते हैं ट्रैक्टरों की लाईन लगी है ट्रैक्टरों को खडा करने की जगह नहीं सड़कों में टैक्टर खड़े किसान रात दिन गुजार रहे हैं ।ठंड में किसानों को रात भर खुले आसमान के नीचे ट्रैक्टरों के ट्रॉली के नीचे गुजारना पड रहा है ।धान का समर्थन मूल्य 2022-23 मे धान सामान्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल धान ए ग्रेड 2060 रूपये प्रति क्विंटल रखा गया था ,इस बर्ष 2023,24 के लिए धान सामान्य का समर्थन मूल्य 2183 एव ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2203 रखा गया है धान सामान्य के समर्थन मूल्य में 143 रूपये की वृद्धि की वहीं धान ए ग्रेड में 143 रूपये बढ़ाए गये ।किसान सुब्रत ने दुख व्यक्त किया है आजादी के 76 वर्ष के बाद भी किसानो को फसलें बोनी के लिए खाद बीज बिजली समय से नहीं मिल पाती वहीं आसमानी एवं सुल्तानी संकटों को पार कर किसान भारी मेहनत कर फसलो का उत्पादन करता है उसको बेचने में किसानों को भारी मस्कत करनी पड़ती है ।किसानो की खेती कैसे लाभ का धंधा बनेगी समझ से परे धान के समर्थन मूल्य में पीछले साल के मूल्य में 143 रूपये बढा किसानो को खरीदी केन्द्रों की दूरी बीस से पच्चीस किलोमीटर कर दी लोड ट्रॉली खड़ी करने के लिए समतल जगह ना होने से ट्राली पलट रही है । लगातार किसानो को मानसिक वेदना से गुजरना पड़ रहा है खरीदी केन्द्रों में किसानों को बैठने के लिए जगह नहीं पीने का पानी नहीं ठंड में अलावा की व्यवस्था नहीं खरीदी केन्द्रों में एक भी बैनर नहीं जिसमे लिखा हो किसानों की धान एक बोरीमे कितनी तौली जाएगी एक क्विंटल धान के तौल के कितने पैसे किसानो को देने हैं या नहीं देना है निर्धारित नहीं । कोई बैनर नहीं किसानो की कोई सुनवाई नहीं ।किसान सुब्रत ने मध्यप्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग कि है कि एक बार दिन में एक बार रात में खरीदी केन्द्रों की स्थिति को देखने कि कृपा करें इस ठंड में किसानों के ऊपर क्या गुजररही है देखें । खरीदी केन्द्रों में छांव ,पानी , अलाव की व्यवस्था के साथ तौल कांटों की संख्या बढायी जाय सभी खरीदी केन्द्रों मे तत्काल बैनर लगाये जाय किसानो को तौल के कितने रूपये देने हैं एक बोरी में कितनी तौल होनी है । एक डोरी नंबर जारी की जाए जिससे किसान अपनी समर्थन मूल्य में धान खरीदी से संबंधित परेशानी दर्ज करा सकें एवं उसका समुचित निदान हो सके ।
:अनुपम अनूप
Rewa News: समर्थन मूल्य के धान खरीदी केन्द्रों का उच्च अधिकारी तत्काल निरीक्षण कर किसानो की समस्यायों का निराकरण करने की पहल करें विनम्र निवेदन- किसान सुब्रत
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान