[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Rewa News: संयुक्त किसान मोर्चा की टीम पहुंची रहट आगजनी से फसल नुकसानी पर मुआवजे की उठाई मांग

रीवा जिले की तहसील हुज़ूर के ग्राम रहट में विगत 12 अप्रैल को तीन किसानों के गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों की खड़ी गेहूं की पकी फसल पल भर में जल कर स्वाहा हो गई जहां फसल के साथ किसानों के अरमान भी स्वाहा हो गए करीब लगभग 5 एकड़ की फसल जल कर भस्म हो गई साथ ही वृक्षों को भी नुकसान हुआ जिसमें रहट के किसान हेतलाल सिंह जवाहर सिंह पटेल रामसुजान कुशवाहा महिला किसान रामकली सिंह आदि किसान परिवार प्रभावित हुए हैं संयुक्त किसान मोर्चा रीवा की टीम पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया पीड़ित किसानों की पीड़ा सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि आगजनी से पीड़ित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लिया गया कृषि ऋण बिजली बिल माफ किए जाएं साथ ही अध्यनरत बच्चों की स्कूल फीस माफ किया जाय तथा आगामी कृषि सत्र के लिए खाद बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जाय एवं सरकार पीड़ित किसानों को जीने लायक आर्थिक मदद प्रदान करे संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से संयोजक शिव सिंह बंसल समाज के अध्यक्ष प्रदीप बंसल जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 1 रीवा लालमणि नट समाजसेवी मोहम्मद तौहीद जगदीश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे साथ ही मोर्चे के नेताओं ने प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि आगजनी की घटनाएं अधिकतर विद्युत विभाग की गड़बड़ियों के चलते हो रही हैं जहां भी मोर्चा टीम जाती है हर जगह किसानों के साथ विद्युत समस्याएं देखने को मिल रही हैं सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें और किसानों को मुआवजा प्रदान करें अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores