Rewa News: संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति ने दो प्रस्तावों को दी मंजूरी

0
76

कमिश्नर ने भूमि आवंटन के प्रस्ताव में प्रावधानों का उल्लेख करने के दिए निर्देश
रीवा।
कमिश्नर कार्यालय में संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रीवा जिले के दो तथा सीधी जिले के एक प्रस्ताव पर विचार किया गया। समिति ने रीवा जिले के एक तथा सीधी जिले के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीधी जिले का प्रस्ताव समिति की अनुसंशा के बाद स्वीकृति के लिए मंत्रिपरिषद को प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि नजूल भूमि के आवंटन के संबंध में जिला स्तरीय समिति प्रस्ताव तैयार करते समय प्रावधानों का उल्लेख करें। संबंधित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा जमीन के स्वरूप एवं मूल्य का विवरण अनिवार्य रूप से दें। प्रत्येक आवंटन के लिए अलग-अलग प्रस्ताव प्रस्तुत करें। आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव में लोक निर्माण विभाग तथा विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। यदि किसी विभाग को पूर्व में भूमि आवंटित की गई है और विभाग द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है तो उस विभाग से जमीन को वापस लेने का प्रस्ताव भेजें। इसके बाद यदि किसी विभाग को आवश्यकता हो तो उसे जमीन आवंटित करें। बैठक में कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय, अपर कमिश्नर छोटे सिंह, उपायुक्त डीएस सिंह, जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह एसडीएम हुजूर वैशाली जैन उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here