सतना के माने जाने पूर्व पटवारी वर्तमान राजस्व निरीक्षक बिरेश सिंह ने भूमाफिया सेख बाबर खान के साथ मिलकर बिना सजरा के बरसाना नामांतरण पंजी से लड़कियों का नाम काटकर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया सूत्रों का मानना है क्या कारण है राजस्व अधिकारी कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं क्या बिरेश सिंह का इतना दबदबा की कलेक्टर महोदय जांच करने से कतरा रहे है आदिवासी ने जो पटवारी के द्वारा फर्जी बरसाना नामांतरण पंजी किया गया है उस सभी डाक्यूमेंट्स की रजिस्टर नकल ले चुके हैं सारे दस्तावेज में साफ तौर पर फर्जी दिख रहा है लेकिन राजस्व अधिकारी एक पटवारी को बचाने के चक्कर में आदिवासी के साथ और अत्याचार करते जा रहे हैं भूमाफिया गिरोह को कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि उनके साथ बिरेश सिंह जैसे पावरफुल राजस्व निरीक्षक है वह सभी को मैनेज कर लेंगे वही होता जा रहा है आदिवासी सिर्फ कोर्ट का चक्कर लगा रहा है कोई कार्यवाही नहीं देखना आगे क्या होता है क्या सरकार आदिवासी को न्याय दिलाएगी या भूमाफिया के साथ मिलकर इग्नोर करते जाएगी क्योंकि अभी तो यही हो रहा है सिर्फ मामा सरकार भाषण में आदिवासी परिवार के साथ है
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13164
Total views : 32015