कलेक्टर ने शिविर स्थल का किया निरीक्षण – दिए आवश्यक निर्देश
रीवा। रीवा में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर लगाया जा रहा है। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में मुख्य कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जाँच एवं नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में जागरूकता कैंप का शुभारंभ करेंगे जिसमें सभी संगठनों व चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कैंसर जाँच आयोजन स्थल का भ्रमण कर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल में पंजीयन, स्क्रीनिंग काउंटर सहित विभिन्न चिकित्सकों के लिए उपचार हेतु बनाए जा रहे स्टाल की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि व्यवस्थित ढंग से सभी काउंटर बनाए जाएं तथा वहाँ फ्लैक्स के माध्यम से जानकारी दी जाए साथ ही संकेतक भी लगाए जाएं जिससे संबंधित जन नियत काउंटर में बिना किसी दिक्कत के पहुंच सकें। उन्होंने शिविर स्थल में जाँच, दवा वितरण व भोजन आदि वितरण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला एवं डॉ सुनील अवस्थी उपस्थित रहे।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन 24 व 25 फरवरी को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में