छिंदवाडा मे आयोजित एक सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह अपने कार्यकर्ताओं से काँग्रेस एवं कमलनाथ जी को गाडने को आवाहन किया है।जो बेहद निंदनीय है यह आवाहन शिवराज सिंह की मानसिक कुंठा को दर्शाता हैं। शिवराज सिंह के इस भाषण का निंदा करते हुए रीवा जिले के जिलापंचायत सदस्य पदमेश गौतम ने कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मर्यादाएं लांघते हुये पीसीसी चीफ़ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ जी का अंत करने और गाड़ने जैसे शब्दों का उपयोग कर करोड़ों लोगों को आहत किया है। भाजपा नेतृत्व की इसी हिंसक सोच व मानसिकता के कारण आदिवासियों, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। शिवराज सिंह जी को सार्वजनिक तौर पर उनसे माफ़ी मॉंगना चाहिए







Total Users : 13293
Total views : 32195