Rewa News: शराब व बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने की पाबंदी के बावजूद रीवा शहर से गांव तक शराब की दुकानें बनी बार

0
62

रीवा शराब व बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने पर पाबंदी है। बावजूद इसके रीवा शहर से लेकर गांव तक शराब की दुकानें बार बनी हुई हैं। शहर में इसकी वजह से दुकान की तरफ से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के बावजूद पुलिस नहीं करती कार्रवाई
पुलिस को ऐसे ठिकानों का पता भी है, पर कार्रवाई से वह हिचकती हैं। दुकान संचालकों की मनमानी का आलम यह है, कि वह दुकानों पर बिक्री तो करते ही हैं साथ ही शौकीनों को लुभाने के लिए उनके लिए तमाम सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं।
दुकान में शराब पिलाने पर है प्रतिबंध
नियम के मुताबिक किसी भी दुकान पर चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है। साथ ही दुकानों पर शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बाद भी उनकी दुकानों पर खाने-पीने के सारे इंतजाम और सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया जाता है। रीवा की कई शराब की दुकानदारों ने तो स्वयं अपनी दुकान चलाने के लिए खुद के रेस्टोरेंट तक खुलवा रखे हैं, जहां बिना लाइसेंस के शराब के शौकीन जाम छलकाते हैं। अनाधिकृत रूप से शराब दुकानों पर लगने वाले जमावड़े को दूर करने के लिए कोई प्रयास दिखाई नही देता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here