रीवा विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम 29 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर रात 23.45 बजे मैहर पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कार द्वारा मैहर से प्रस्थान कर रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
होर्डिंग के माध्यम से दिए जा रहे विकास योजनाओं के संदेश
रीवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष हाल ही में पूरे हुए हैं। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से रीवा जिले में लाखों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। इन योजनाओं से संबंधित होर्डिंग रीवा शहर के विभिन्न स्थलों में प्रदर्शित किए गए हैं। इनके माध्यम से विकास योजनाओं के संदेश दिए जा रहे हैं। विभिन्न विकास योजनाओं के होर्डिंग शहर के ढेकहा तिराहा, जिला अस्पताल बिछिया के सामने, रेलेव स्टेशन, सिरमौर चौराहा, स्वागत भवन के पास अपना बाजार, पॉलिटेक्निक कालेज के सामने तथा नए बस स्टैण्ड के पास समान में लगाए गए हैं। सतना, सीधी और सिंगरौली शहरों के भी प्रमुख स्थलों में होर्डिंग के माध्यम से विकास योजनाओं के संदेश दिए जा रहे हैं।