Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के टाउन हाल में आयोजित होगा

REWA NEWS रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के टाउन हाल में आयोजित होगा

0
REWA NEWS रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के टाउन हाल में आयोजित होगा

रीवा बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमएसएमई द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जून को खरगौन जिले के कसरावद में आयोजित महिला सम्मेलन तथा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम नगर निगम टाउन हाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन होंगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जेपी तिवारी ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभाग, बैंक तथा अन्य विभागों के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्वरोजगार मेले में हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराये जायेंगे। जिला स्तर पर कसरावद में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था की जायेगी। आयोजन के लिये विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री आगर मालवा, राजगढ़, छतरपुर एवं सीधी जिले में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल एक-एक स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के 2 लाख युवाओं को प्रतिमाह ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एक जुलाई को आयेंगे रीवा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रीवा प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार एक जुलाई को प्रात: 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा रीवा पहुंचेंगे तथा प्रात: 10.30 बजे माडल स्कूल रीवा के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंने के उपरांत दोपहर 12.45 बजे सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री परमार का दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री अपरान्ह 3.15 बजे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहट में हायर सेकेण्डरी भवन एवं रहट से बरा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। श्री परमार अपरान्ह 5 बजे सीएम राइज पीके स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रात्रि 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना हो जायेगे। 

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष 5 जुलाई को रीवा आयेंगे

रीवा. मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री हेमंत तिवारी 5 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विधायकगणों, कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, सीईओ जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत, जिला खेल अधिकारी, नगर पालिका के अध्यक्ष, पार्षद, सीईएमओ नगर परिषद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व श्रमपदाधिकारी के साथ मंडल से संचालित योजनाओं के संबंध में बैठक करेंगे। श्री तिवारी दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में कर्मचारियों एवं श्रम संगठनों के साथ मंडल से संचालित योजनाओं एवं श्रमिक पंजीयन के संदर्भ में जानकारी लेंगे। वह अपरान्ह 3 बजे से शाम 4 बजे तक श्रमिक संगठनों व कार्यकर्ताओं के साथ योजनाओं के संदर्भ में चर्चा एवं सौजन्य भेंट करेंगे। श्री तिवारी शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक सिरमौर चचाई प्रपात का भ्रमण करेंगे तथा रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे। श्री तिवारी 6 जुलाई को प्रात: 8 बजे भोपाल रवाना हो जायेंगे। 

जिला खनिज न्यास प्रतिष्ठान समिति की बैठक 30 जून को

रीवा जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक 30 जून को शाम 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय स्थित मोहन सभागार में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई है। सचिव जिला खनिज न्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है। 

आदर्श महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार नेहरू नगर के निर्वाचन हेतु सहकारी निरीक्षक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

रीवा आदर्श महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 14 के संचालक मंडल के सदस्यों पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए सहकारी निरीक्षक विकास माठे को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। 
राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी एमबी ओझा ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को आम सभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जायेगा। 12 जुलाई को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। 14 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित की जायेगी। 15 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। 23 जुलाई को विशेष साधारण सम्मेलन का आयोजन कर मतदान एवं मतगणना की जायेगी। 


किसानों के लिए लाभदायक है धान की पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई

  रीवा संभाग के सभी जिलों में वर्षाकाल की सबसे प्रमुख फसल धान है। रीवा और सतना जिले में धान का विपुल उत्पादन होता है। बाणसागर बांध की नहरों से सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद पूरा क्षेत्र खेती में तेजी से विकास कर रहा है। संभाग के किसान परंपरागत धान के साथ-साथ बड़ी मात्रा में हाईब्रिड धान का उपयोग बोनी में करते हैं। अधिकांश बोनी रोपाई पद्धति से की जाती है। जिन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में मजदूर उपलब्ध नहीं हैं वहाँ धान की रोपाई में देरी होती है। इससे उत्पादन घटने के साथ लागत में वृद्धि होती है। इस समस्या का सरल और कारगर उपाय पैडी ट्रांसप्लांटर है। इसके माध्यम से किसान कम समय तथा कम लागत में अधिक क्षेत्र में धान की रोपाई कर सकते हैं। इसका उपयोग किसानों के लिए बहुत लाभदायक है।

  इस संबंध में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि धान की रोपाई के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर बहुत उपयोगी है। यह यंत्र 4 कतारों, 6 कतारों एवं 8 कतारों में धान की रोपाई करता है। इसके लिए किसानों को धान की रोपाई के लिए पौधे (बेहन) चटाईनुमा तकनीक से लगाने होते हैं। चौकोर प्लेट में मिट्टी, गोबर की खाद तथा राख मिलाकर पतली परत तैयार करें। इसमें धान के बीज संतुलित मात्रा में बोएं। इनके 20 से 30 दिन की अवधि के होने पर पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से रोपाई करें। इसके लिए निर्धारित आकार की प्लेट में रोपा तैयार किया जाना आवश्यक है। इससे एक घण्टे में लगभग एक एकड़ में धान की रोपाई की जा सकती है। धान की रोपाई कतार से कतार में होती है। इसमें कम मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। कतार में रोपाई होने से खरपतवार निकालना आसान होता है। मजदूरों की तुलना में पैडी ट्रांसप्लांटर से कम खर्च में धान की रोपाई की जाती है। व्यवस्थित तथा समय पर रोपाई होने से धान का उत्पादन अधिक होता है। पैडी ट्रांसप्लांटर धान उत्पादक किसानों के लिए बहुत उपयोगी है। युवा किसान इसे खरीदकर स्वयं के खेत में उपयोग करने के साथ इसके व्यावसायिक उपयोग से अच्छा लाभ कमा सकते हैं।


शिक्षा मंत्री होंगे माडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि
रीवा माडल स्कूल रीवा का स्वर्ण जयंती दिवस एक जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार होंगे। समारोह माडल स्कूल परिसर में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री हृदयेश श्रीवास्तव विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य केएन पाण्डेय करेंगे।

राजस्व और रेलवे के अधिकारी अर्जित भूमि का सत्यापन करें – कमिश्नर

रीवा कमिश्नर कार्यालय सभागार में रेलवे परियोजनाओं के लिए भू अर्जन संबंधी संभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा न आने दें। इसके लिए भू अर्जन की सभी बाधाएं दूर करें। प्रत्येक सप्ताह आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर भू अर्जन की समीक्षा करें। रेलवे के अधिकारी भी इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। रेलवे भू अर्जन के प्रावधानों तथा मुआवजे के संबंध में विभिन्न माध्यमों से आमजनता को जानकारी दें। सही सूचनाएं भू स्वामियों तक न पहुंचने के कारण असमाजिक तत्व उन्हें गलत दिशा में ले जाने का प्रयास करते हैं। राजस्व और रेलवे के अधिकारी किसानों से सतत संवाद रखेंगे तो भू अर्जन की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। अब तक किए गए भू अर्जन का राजस्व और रेलवे के अधिकारी ग्रामवार सत्यापन करें। जिन गांवों में भू अर्जन की कार्यवाही पूरी हो गई है वहाँ कलेक्टर अर्जित भूमि रेलवे के नाम दर्ज कराएं। 
कमिश्नर ने कहा कि रीवा जिले में पूरक अवार्ड सहित केवल 324 व्यक्तियों को मुआवजा देना है। एसडीएम हुजूर इनके बैंक खाता प्राप्त कर राशि का तत्काल वितरण कराएं। राशि वितरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गोविंदगढ़ से सीधी जिले के बघवार तक भू अर्जन एक माह में पूरा कराएं। सीधी जिले में रेलवे के लिए 46 गांवों में भू अर्जन किया जा रहा है। इनमें से 18 गांवों में भू अर्जन का कार्य पूरा हो गया है। 20 गांवों में आंशिक मुआजवजा वितरण शेष है। कलेक्टर सीधी 31 अगस्त तक भू अर्जन की कार्यवाही पूरी कराएं। कलेक्टर सतना नियमित रूप से समीक्षा करके सतना-पन्ना रेलवे लाइन के भू अर्जन का कार्य पूरा कराएं। ग्राम रेरूआ कला, बरेठिया, बिजौरी सहित अन्य गांवों में भू अर्जन की कार्यवाही पूरी करें। रेलवे के अधिकारी राजस्व अधिकारियों के सतत संपर्क में रहकर भू अर्जन में सहयोग करें। 
कमिश्नर ने कहा कि सिंगरौली जिले के कुछ गांवों में मुआवजा वितरण में कठिनाई आ रही है। कलेक्टर इन सभी कठिनाईयों का निराकरण करें। करथुआ, झोंखो, जियावन तथा देवसर में जिन जमीनों की धारा 19 की कार्यवाही पूरी हो गई है उनमें 31 जुलाई तक मुआवजा वितरण कराएं। रेलवे और राजस्व अधिकारी समन्वय से रेलवे परियोजनाओं के कार्य कराएं। भू अर्जन संबंधी बैठक प्रत्येक 15 दिवस में आयोजित की जाएगी। रेलवे संबंधित एसडीएम कार्यालय में एक कर्मचारी तैनात करें जो सतत संपर्क में रहकर भू अर्जन की कार्यवाही पूरा कराएं। रेलवे परियोजनाओं में बाधा डालने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस अधीक्षक कठोरता से कार्यवाही करें। 

बैठक में कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय ने बताया कि बघवार से रामपुर नैकिन तक के गांव के भू अर्जन की कार्यवाही एक माह में पूरी कर ली जाएगी। रेलवे को दो पुलों के निर्माण के लिए 15 दिन में जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक में बताया कि शेष बचे किसानों के बैंक खाते प्राप्त कर 15 दिन में मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा। कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने बैठक में बताया कि किसानों को 139 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित किया जाना है। इसमें से 18.50 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरण शेष है। इसे शीघ्र ही वितरित कर दिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राहुल धोटे, रेलवे के मुख्य अभियंता जेएस मीणा, सौरभ कुमार तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे। कलेक्टर सिंगरौली अरूण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

कलेक्टर ने पहड़िया कचरा शोधन संयंत्र तथा विद्युत केन्द्र का किया निरीक्षण

रीवा में पहड़िया ग्राम में कचरा शोधन प्लांट स्थापित किया गया है। इसमें रीवा नगर निगम सहित 35 नगर पंचायतों से कचरे का संग्रहण किया गया है। इस कचरे से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने पहड़िया कचरा शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन बिजली बनाने के संयंत्र का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
कलेक्टर ने कहा कि कचरे को संग्रहीत करने से लेकर उससे बिजली बनाने तक की प्रक्रिया पूरी तरह से मशीनीकृत करें। इसमें मानव श्रम का किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक उपकरणों की तत्काल खरीदी करें। बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य देरी से चल रहा है। इसके शेष बचे निर्माण कार्य को 15 जुलाई तक पूरा करके इसमें 15 अगस्त से बिजली का उत्पादन शुरू कराएं। निर्माण कार्य समय पर पूरा कराने के लिए अतिरिक्त मजदूर तैनात करें। बिजली बनाने के लिए प्रतिदिन 60 टन कचरे की आवश्यकता होगी। परिसर में वर्तमान में भण्डारित कचरे का सुरक्षित भण्डारण कराएं। शेष बचे कचरे के निष्पादन वैज्ञानिक तरीके से कराएं। बिजली संयंत्र से निकलने वाली कार्बनडाई ऑक्साइड तथा अन्य गैसों के सुरक्षित उत्सर्जन की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने निर्माणाधीन बिजली संयंत्र, कचरा भण्डारण केन्द्र तथा कचरा शोधन केन्द्र का निरीक्षण किया। 
कलेक्टर ने कहा कि कचरा संग्रहण करने वाली एजेंसी डंपिंग साइट में कचरे के तौल की व्यवस्था कराएं। इसे 15 दिवस की समय सीमा में पूरा न करने पर आयुक्त नगर निगम जुर्माने की कार्यवाही करें। संयंत्र से निकलने वाले पानी का समुचित उपचार करें। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को पहड़िया प्लांट में 33 केव्ही का कनेक्शन तत्काल देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पहड़िया प्लांट 45 एकड़ में बनाया गया है। इसमें कचरा वाहनों से अलग-अलग प्राप्त गीले और सूखे कचरे का शोधन किया जाता है। प्लास्टिक धातु तथा अन्य पदार्थ अलग करके कचरे को बिजली बनाने के संयंत्र में भेजा जाएगा। बिजली संयंत्र का केवल 10 प्रतिशत कार्य शेष है। इसे 15 जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। संयंत्र से संबंधित सभी उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं। केवल सिविल वर्क शेष है। वायलर, टरबाइन आदि लगाए जा चुके हैं। 

आदर्श मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सेमरिया के निर्वाचन हेतु सहकारी निरीक्षक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

रीवा आदर्श मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सेमरिया के संचालक मंडल के सदस्यों पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए सहकारी निरीक्षक ओपी श्रीवास्तव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी एमबी ओझा ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को आम सभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जायेगा। 12 जुलाई को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। 14 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित की जायेगी। 15 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। 23 जुलाई को विशेष साधारण सम्मेलन का आयोजन कर मतदान एवं मतगणना की जायेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34