दुकान समाग्री के साथ जली दो मोटरसाइकिल, दुकान संचालक का छलका दर्द कहा जीवन भर की जमा पूंजी जलकर हुई राख, रोड में आ गया, परिवार
जवा/ जवा थाना से महज 100 मीटर दूर चिल्ला रोड स्थित संचालित बीरेंद्र रेडीमेड कलेक्शन एवं जनरल स्टोर में देर रात्रि भीषण आग लग जाने के कारण सारा समान जलकर खाक हो गया बताया गया कि आग लगने की जानकारी रात लगभग 1 बजे दुकान संचालक के लड़के को तब लगी,जब वह रात में पानी पीने उठा तब धुआं एवं आग की लपटे देखकर हल्ला गोहार लगाया तब तक आग भीषण रुप धारण कर चुकी थी और सारा समान जलकर राख हो चुका था, साथ ही दुकान के अन्दर दो मोटरसाइकिल भी रखी थी,जो जलकर खाक हो गई,किसी तरह से घरेलू पंपों के माध्यम से आस पड़ोस के लोगों की मदद से आग में काबू पाया गया ,जिसकी सूचना पर थाना एवं राजस्व विभाग सुबह मौका स्थल का मुआयना किया गया, हालांकि की सूत्रों की मानें तो दो शटर की दुकान तथा गहराई भी लगभग 20 से तीस फिट,थी जिसमें रेडीमेड एवं जनरल स्टोर का समान भरा था, जिसकी अनुमानित क्षति लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है, हालांकि आग लगने का कारण सार्ट सर्किट से बताया जा रहा है या किसी और वजह से पुलिस जांच में चुटी है,
दुकान में जीवन भर की जमा-पूंजी के साथ ब्याज में कर्ज लेकर लगाया था, इसी से परिवार का भरण-पोषण एवं अन्य खर्चे चलते थे, लेकिन सब बर्बाद हो गया पूरा परिवार सडक में आ गया : बीरेंद्र पटेल दुकान संचालक जवा
अनुपम अनूप
Rewa News: रेडीमेड दुकान में लगी आग लाखों की सामग्री जलकर हुई खाक
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004