Rewa News: रीवा से जुड़ी प्रमुख प्रशासनिक खबरें जानने के लिए पढ़े ये न्यूज़ बुलेटिन

0
57

हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे करें कलेक्टर सिविल लाइन पार्क का आंतरिक कार्य 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा करें – कलेक्टर

रीबा कलेक्ट्रेट
के वाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने हाउसिंग बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने पुनर्धनत्वीकरण योजना, अटल आश्रय योजना तथा विभागीय योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरे करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। तकनीकी अधिकारी ठेकेदारों के निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करें। सिविल लाइन में निर्माणाधीन पार्क का आंतरिक कार्य 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। पार्किंग, फूड जोन तथा अन्य निर्माण कार्य 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। भैरव बाबा मंदिर में शेड निर्माण का कार्य भी 30 मई तक पूरा करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पुनर्धनत्वीकरण योजना से शहर में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। नवीन सर्किट हाउस भवन का बाहरी कार्य पूरा हो गया है। इसके इंटीरियर का कार्य 15 जून तक पूरा कराएं। रिवर फ्रंट में पेवर लगाने के लिए 50 मीटर के शेष बचे कार्य को 30 मई एक पूरा कराए। बारिश के पहले इसका कार्य पूरा न होने पर कठिनाई आएगी। निर्माण कार्यों में अतिरिक्त मशीनरी और मजदूर तैनात करके बारिश से पहले इन्हें पूरा कराने का प्रयास करें। सेंट्रल लाइब्रेरी भवन तथा लोक निर्माण विभाग कार्यालय भवन का निर्माण मी तेजी से पूरा कराएं। जल
संसाधन विभाग के 165 आवासीय भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, डाकघर तथा अन्य निर्माण कार्यों को 30 जून तक पूरा कराएं। कलेक्टर ने ग्राम टेकुआ की जमीन पर नए प्रोजेक्ट के संबंध में भी बैठक में निर्देश दिए। बैठक में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि जय त्त्तम चौक में सरकारी प्रेस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सहकारी बैंक भवन, रत्तहरा तालाब सौन्दयीकरण, सिरमौर चौराहा में दुकानों के निर्माण पूरा किया जा चुका है। बत्तामन मामा में विभिन्न निर्माण कार्य,
जल संसाधन विभाग से संबंधित निर्माण कार्य तथा सर्किट हाउस के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अटल आश्रय योजना से 24 एलआईसी सीनियर तथा 42 एलआईजी जूनियर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। टेकुआ और समान में नवीन परियोजनाओं के लिए 78 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। बैठक में हाउसिंग बोर्ड के तकनीकी अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 16 मई को

रीवा कलेक्टर
श्रीमती प्रतिमा पाल की अध्यक्षता में आगामी 16 मई को राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्यतः उपस्थिति के निर्देश दिये गये है।

मऊगंज जिले में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए किया गया है प्रकोष्ठ का गठन टोल फ्री नं. 07663-299023 पर की जा सकती है शिकायत

रीवा मऊगंज
जिले में ग्रीष्म ऋतु में जनजनित बीमारियों एवं संभावित पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण नियंत्रण एवं रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका टोल फ्री नं. 07663-299023 है। कंट्रोल रूम प्रभारी एके पाण्डेय अनुरेखक मोबाइल नंबर 9424354390 प्रात 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दिनेश दुबे मोबाइल नंबर 9993215602, प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मोहम्मद इसराइल मोबाइल नंबर 8085368236, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक, दिनेश कोल मोबाइल नंबर 9644632404 दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा भूपेन्द्र अहिरवार मोबाइल नंबर 8109785974 अवकाश के दिनों में प्रथम पाली में प्रात 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री उपेन्द्र रावत गोबाइल नंबर 8962824478 तथा द्वितीय पाली में श्री उमा प्रसाद मिश्रा दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक मोबाइल नंबर 7000676135 उक्त कार्य का संपादन कर रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मऊगंज अमित शाह ने बताया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड मऊगंज सहायक यंत्री केबी सिंह मोबाइल नंबर 9755672540 ब्लाक समन्वयक, विकास सिंह मोबाइल नंबर 9424610005 ब्लाक समन्वयक हनुमना श्रीमती श्यामयती पटेल मोबाइल नंबर 9685334366 एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड त्योंथर सहायक यंत्री एपी लियारी मोबाइल नंबर 9589135484 ब्लाक समन्वयक अमित मिश्रा मोबाइल नंबर 9893401548 एवं नईगढ़ी ब्लाक समन्वयक श्रीमती प्रियंका भारती मोबाइल नंबर 9827276681 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 495582 क्विंटल गेंहू की खरीद

रीवा
. जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। जिले में 7 मई तक 9631 किसानो से 495582 क्विंटल गेहू की खरीद अब तक की गयी है। इसके लिए किसानों को 118 करोड़ 69 लाख 97 हजार की राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि उपार्जित गेहू का भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक खरीदे गये गेहू में से 398315 क्विंटल गेहू का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 29 करोड़ 66 लाख 42 हजार 848 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गेहू खरीदी के लिए अब तक 15828 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं। गेंहू खरीद की अंतिम तिथि 20 मई है।

पेयजल व्यवस्था के लिए संचालित है कंट्रोल रूम

रीवा .
लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आगामी गर्मी में रीवा जिले की सभी बसाहटों में पेयजल की व्यवस्था के लिए समुचित उपाय किए गए है। पेयजल संबंधी कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07662-297441 है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने बताया कि इसका प्रभारी अधिकारी मानचित्रकार प्रमोद कुमार मानव को बनाया गया है। इनका मोवाइल नम्बर 8269358689 है। कंट्रोल रूम में रविशंकर प्रजापति मोबाइल नंबर 9828677533, जितेन्द्र कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9200701465, उपेन्द्र मिश्रा मोबाइल नंबर 8517895701 तथा गोरेलाल शर्मा मोबाइल नंबर 9826856292 की भी ड्यूटी लगायी गयी है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में पेयजल व्यवस्था से संबंधित सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

खुले बोरवेल की सूचना देने पर मिलेगा एक हजार का ईनाम
बोरवेल खले पाए गए तो मालिक पर दर्ज होगी एफआईआर कलेक्टर

रीवा
जिले भर में अभियान चलाकर अनुपयोग और खुले बोरवेल बंद कराए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत तथा पीएचई विभाग एवं शहरी क्षेत्रो में नगरीय निकाय बोरवेलों का सर्वेक्षण कर रहे है। अनुपयोगी तथा खुले बोरवेलों को बंद कराया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए जिले में हेल्पलाइन नम्बर पर खुले बोरवेल, नलकूप एवं ट्यूबवेल के संबंध में जानकारी दी जा सकती है। इसका मोबाइल नम्बर 7648862100 है। इस पर खुले बोरवेल की फोटो अथवा वीडियों सहित सूचना देने वाले को एक हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। साथ ही बोरवेल के मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र रविकांत पाण्डेय को इस कार्य के लिए नोडल नियुक्त किया गया है।

गेंहू उपार्जन की राजस्व अधिकारी कर रहे हैं सतत निगरानी

रीवा
जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहू का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा उपार्जन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी तैनात किए गए है। राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करके उपार्जन की सतत निगरानी की जा रही है। एसडीएम त्योधर संजय जैन ने गत दिवस खरीदी केन्द्र मनिका, सोहरस्या तथा त्योथर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कराने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार पहड़िया द्वारा मनगवां केन्द्र क्रमांक दो का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार रायपुर कर्बुलियान दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने खरीदी केन्द्र रायपुर कर्चुलियान तथा नायब तहसीलदार त्योथर भगवानवास रैदास ने खरीदी केन्द्र सोनीरी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली तथा समय पर गेहू की तौल कराने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार गुढ़ तेजपति सिंह ने खरीदी केन्द्र दुआरी का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जित गेहू का तत्काल उठाव कराकर सुरक्षित भण्डारण कराने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए छाया पानी की व्यवस्थात्रों की भी जानकारी ली। नायब तहसीलदार भगवानदास ने उखरा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से भुगतान की स्थिति तथा गेहू की तौल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपार्जित गेहू का तत्काल सुरक्षित भण्डारण कराने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार सिरमौर रमाकांत तिवारी ने बालकृष्ण खरीदी केन्द्र क्योटी तथा अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले भर में खरीदी केन्द्रों में गेहू का उपार्जन लगातार जारी है। उपार्जन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है।

कलेक्टर कांफ्रेंस आज कमिश्नर राजस्व कायों तथा पेयजल व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

रीवा
संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में 8 मई को प्रातः 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार में कलेक्टर कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस बैठक में कमिश्नर राजस्व कार्यों तथा पेयजल व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा करेंगे। बैठक में प्रातः 11 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संभागीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 मजे तक संवेदनशील विषयों पर कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। कमिश्नर दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक राजस्य कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पेयजल व्यवस्था, समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली की आपूर्ति, मनरेगा योजना, गौशाला निर्माण, खनिज राजस्य वसूली तथा छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की जाएगी। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।।

विश्व रेडक्रास दिवस आज
रीवा
रेडक्रास के जनक सर हेनरी उचूनीट जी के जन्म दिवस पर आज 8 जून को विश्व रेडक्रास दिवस मनाया जाता है। रेडक्रास दिवस में समारोह मनाने के लिये इस वर्ष की थीम है मानवता को जीवित रखना। रेडक्रास दिवस मनाये जाने के आयोजन हेतु डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला शाखा के अतिरिक्त सभी उपशाखाओं में भी रेडक्रास दिवस मनाया जायेगा। उपशाखा रेडक्रास सिरमौर में स्वास्थ्य परीक्षण, रायपुर कर्चुलियान में नशामुक्ति अभियान, त्योंथर में नशामुक्ति अभियान, जवा में निःशक्तजन सेवा कार्यक्रम मनगवा में वृद्धजन सेवा, रीवा ग्रामीण गोविंदगढ़ में रक्तदान शिविर, मुच में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जायेगा। जिला शाखा रीया में वृद्धाश्रम, स्वागत भवन में क्षय नियंत्रण, सिकल सेल, वृद्धजन सेवा, निःशक्तजन सेवा पर कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। अपरान्ह 2 बजे से सेवा संगोष्ठी का आयोजन होगा। डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने जिले के समी उपशाखाओं के चेयरमैन, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन अपनी-अपनी उपशाखाओं में करें एवं रेडक्रास दिवस को थीम के अनुसार मनाये।

कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण की पूर्व तैयारी करें कलेक्टर

रीवा
नगर निगम क्षेत्र एवं गौशाला परिसर में वृक्षारोपण के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की आध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने बममण्डलाधिकारी को निर्देश दिये कि कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण की पूर्व तैयारी करें ताकि वर्षाकाल में वृहद वृक्षारोपण कराया जा सके।

कलेक्टर ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार परिसर में सघन वृक्षारोपण करने तथा लक्ष्मणबाग गौशाला की रिक्त भूमि में वृक्षारोपण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 20 मई से गड्ढे खोदकर वृक्षारोपण की सभी तैयारियों करायें तथा बरसात होते ही वृक्षारोपण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अच्छी क्वालिटी के स्वस्थ्य पौधे मगांकर वृक्षारोपण कराये ताकि उनके जीवित रहने का प्रतिशत अधिक से अधिक रहे। कलेक्टर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन कर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। वनमण्डलाधिकारी ने वृक्षारोपण की बृहद कार्ययोजना के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा उपस्थित रहे।

भू-अर्जन, भू-आवंटन एवं धारणाधिकार से संबंधित बैठक 17 मई को

रीवा, कलेक्टर
श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आगामी 17 मई को जिले में लंबित भू-अर्जन, भू-आवंटन एवं धारणाधिकार के प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में समी एसडीएम तथा नजूल अधिकारी को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।

रीवा में बनने वाले आईटी पार्क के संबंध में बैठक संपन्न

रीवा
मुख्यालय में कालेज चौराहा में लगभग 40 करोड रूपये की लागत से आईटी पार्क की स्थापना की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आईटी पार्क निर्माण के लिये नियुक्त कन्सलटेंट एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आईटी पार्क निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि का तहसीलदार हुजूर के साथ निरीक्षण कर मौके पर भूमि उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट दें। इस दौरान कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बनाये गये एलिवेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में एमपीआईडीसी के ईडी यू.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री के के गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कन्सलटेंट उपस्थित रहे।

जल निगम के प्रबंधक ने ग्रामीणों से ली नल से जल मिलने की जानकारी

रीवा
जल निगम के प्रबंधक डॉ एनके पचौरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा ग्रामवासियों से नल से जल मिलने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम लोहदवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से नल-जल योजनाओं के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डी पचौरी ने कहा कि नल-जल योजनाओं के संचालन से लोगों को पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जहाँ इनके संचालन में जो समस्याएं है उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायतों के सरपंच तथा सचिवों से नल-जल योजनाओं के बेहतर संचालन के संबंध में चर्चा की गई है तथा आश्वस्त किया कि इसका लाम ग्रामीणों को मिलेगा। डो पचौरी नल-जल योजना से लाभांवित कई घरों में भी पहुंचे और उनसे पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक मिश्रा तथा सहायकः प्रबंधक राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

आबकारी ने जब्त की 44 लीटर अवैध शराब तथा 400 किलो महुआ लाहन

रीवा
जिले भर में लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू है। आबकारी विभाग द्वारा वाहनों, संदिग्ध बस्तियों तथा नाकों में लगातार जाँच की जा रही है। इस क्रम में आबकारी विभाग ने गत दिवस चार प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1.8 बल्क लीटर देशी शराब 44 लीटर हाथ मट्टी की शराब तथा 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। इसका मूल्य 47300 रुपए है। इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने बताया कि आबकारी तथा पलिस विभाग के संयुक्त दल ने चाकघाट सर्किल में ग्राम कैथा में कार्यवाही करते हुए सुग्रीव वर्मा के मकान से 10 पाव देशी शराब तथा 30 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त की। ग्राम गंथा में कंचना माझी के मकान से 4 लीटर हाथ मट्टी शराच तथा श्रीराम माझी के घर से 10 लीटर हाथ मत्री शराब जब्त की गई। ग्राम लाही में उर्मिला माझी के मकान से 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। इन सबके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जिले भर में शराब के अवैध परिवहन तथा बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आबकारी उप निरीक्षक वीणा फ्यासी, अदिति अग्रवाल नेहा प्रजापति तथा आबकारी आरक्षक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here