कलेक्टर कांफ्रेंस 8 मई को कमिश्नर राजस्व कार्य तथा पेयजल व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में 8 मई को प्रात: 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार में कलेक्टर कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस बैठक में कमिश्नर राजस्व कार्यों तथा पेयजल व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा करेंगे। बैठक में प्रात: 11 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संभागीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संवेदनशील विषयों पर कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। कमिश्नर दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पेयजल व्यवस्था, समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली की आपूर्ति, मनरेगा योजना, गौशाला निर्माण, खनिज राजस्व वसूली तथा छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की जाएगी। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
नेशनल लोक अदालत 11 मई को
रीवा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला के नेतृत्व में 11 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, क्लेम प्रकरण, विद्युत, चेक बाउंस, वैवाहिक प्रकरण इत्यादि आपसी समझौते से निराकृत किये जायेंगे। शिविर के लिये जिले में 53 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों में अनावेदकों को आज उपस्थिति के निर्देश
रीवा. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न दूकानों, प्रतिष्ठानों व फार्मों की जांच की जाकर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आवेदकगणों को उपस्थिति के निर्देश दिये गये थे परन्तु आवेदकों के अनुपस्थित रहने के कारण प्रकरण कई वर्षों से लंबित है। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा संबंधित दूकानों, प्रतिष्ठानों व फार्मों के आवेदकों को 6 मई 2024 को अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
उप संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम पाण्डेय निवासी कैलाशपुरी दूकान बसामन मामा डेयरी शिव दुर्गा मंदिर के पास अनंतपुर, संजय गुप्ता निवासी शारदापुरम दूकान जय माँ शारदा डेयरी, विनयदास नामिनी एनटेक्स ट्रान्सपोर्टेशन सर्विसेज प्रा. लि. गणेशम फेज-2 डी यूनिट-16 फोर्थ फ्लोर पिम्पल सौदागर पुणे, आसिफ अंसारी एनटेक्स ट्रान्सपोर्टेशन सर्विसेज प्रा. लि. गणेशम फेज-2 बिÏल्डग डी यूनिट-16 फोर्थ फ्लोर पिम्पल सौदागर पुणे, जितेन्द्र सिंह आदर्श वाटर प्यूरीफायर प्लांट इटमा सतना, अमरीश मिश्रा अन्नपूर्णा संस्कार वैली स्कूल के पास, अनूप सिंह निवासी सितपुरा जिला सतना, सुधीर कुमार जायसवाल निवासी पुलिस लाइन चौक रायबरेली उत्तरप्रदेश, अजय सिंह निवासी एफसीआई गोदाम के पास सिंहपुर रोड शहडोल तथा दीपक कुमार मिश्रा गोकुल फैमली रेस्टोरेंट की मार्ट के सामने बरा रीवा को 6 मई 2024 को अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित हेतु निर्देशित किया गया है।
गेंहू उपार्जन के लिये किसान बुक कर सकते हैं अपने स्लॉट
रीवा . किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जाता है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन प्रारंभ कर दिया गया है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है।
इस वर्ष किसानों को गेंहू खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेंहू के बिक्री का दिनांक तथा समय एमपी ई उपार्जन डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। किसान सबसे पहले ई उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन की लिंक क्लिक करें। इसमें स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। किसान अपना पंजीयन कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील, उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका पिं्रट निकाला जा सकता है।
किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी। जिस तहसील में किसान की भूमि है उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गेंहू उपार्जन की तिथि 20 मई निर्धारित की गई है।
सेवा सहकारी समिति हिनौती क्रमांक एक व 2 को कलेक्टर ने दिया नोटिस
रीवा. सेवा सहकारी समिति हिनौती क्रमांक एक उपार्जन केन्द्र सीपी वेयरहाउस कांकर एवं सेवा सहकारी समिति हिनौती क्रमांक 2 उपार्जन केन्द्र मालती वेयरहाउस भठवा को कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
सेवा सहकारी समिति हिनौती क्रमांक एक का गत दिनों तहसीलदार सिरमौर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस खुला नहीं पाया गया तथा उपार्जन केन्द्र में भौतिक एवं जनसुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं पायी गयी। केन्द्र में लेवर की उपलब्धता नहीं थी तथा गेंहू की खरीदी की मात्रा भी निरंक पायी गयी। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति हिनौती क्रमांक 2 में निरीक्षण के दौरान भौतिक सुविधाएं व जनसामान्य की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं नहीं पायी गयी जांच के दौरान गेंहू खरीदी की मात्रा निरंक थी जबकि 19 अप्रैल को किसानों के स्लाट बुक होना पाया गया। परंतु किसानों से न तो संपर्क किया गया और न ही खरीदी का प्रचार-प्रसार किया गया जिसके कारण खरीदी के प्रारंभ होने के 20 दिन बाद भी खरीदी निरंक रही। कलेक्टर ने उक्त दोनों केन्द्रों को आवंटित खरीदी केन्द्र निरस्त करने, निलंबन की कार्यवाही कर अभियोजन की कार्यवाही किये जाने का नोटिस देते हुए 3 दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।