Rewa News: रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड*l

0
78
The Khabardar News

रीवा। अगामी 8 मार्च को महाशिवरात्री है. इस खास पर्व को समूचा देश बड़ी ही धूम धाम से मनाता है, क्योंकि यह पर्व भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह उत्सव के रुप में मनाया जाता है. इस उत्सव में जगह-जगह भंडारे के साथ साथ शोभा यात्रा का भी आयोजन होता है. जिसमें लोग शिव बारात की सुंदर झाकियां निकालते हैं. वहीं रीवा की अगर बात की जाए तो यहां पर भी शिव बारात आयोजन समिति द्वारा पिछले कई सालों से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लाखों भक्त भोलेनाथ का प्रसाद लेने बड़ी संख्या में पचमठा नाथ आश्रम पहुंचते हैं. जबकि 16 वर्षों से इसी पचमठा नाथ आश्रम से भव्य झांकी के साथ शिव बारात भी निकाली जा रही है. झाकी के आगे हाथी, ऊंट और घोड़ों के अलावा भोलेनाथ के भक्त भूत पिशाच की वेश भूषा धारण कर नाचते थिरकते हुए शिव बारात में शामिल होते है. 8 इस बार रीवा में महाशिवरात्री का पर्व बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन यहां पचमठा नाथ आश्रम में भव्य भंडारा का आयोजन होगा. जिसमें लाखों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. शिव बारात आयोजन समिति द्वारा पचमठा नाथ आश्रम से सुंदर झांकी निकाली जाएगी. इसमें धर्म ध्वजा, शहनाई, नगड़िया, घोड़ा, बग्घी बाबा महाकाल की पालकी बाहुबली हनुमान की झांकी चलित आर्केस्ट्रा सहित अन्य झाकियों के अलावा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा भी झांकी में शामिल होगा. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वापिस पचमठा नाथ आश्रम पहुंचेगी.
सुंदर झांकी और सांस्कृतिक आयोजन के साथ होगा कार्यक्रम
इसके साथ ही पचमठा नाथ आश्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम की प्रस्तुति इलाहाबाद के तरुण चौपड़ा ग्रुप द्वारा दी जाएगी. साथ ही लखनऊ और बनारस के भी लोग शमिल होंगे. शिव बरात आयोजन में सारेगामापा और इंडियन आइडल के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. रीवा में अयोजित इस महाशिवरात्री का महापर्व सबसे खास होने वाला है. 8 मार्च को को भव्य आयोजन होने के बाद 12 मार्च को विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा, जो भगवान राम को समर्पित होगा.

101 चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या जाएगा नगाड़ा
12 मार्च को 101 चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या के लिऐ रवाना होगा और 108 स्थानों में पर श्रद्धालु इसका स्वागत करेंगे. मनगवां चाकघाट होते हुए यह यात्रा इलाहाबाद पहुंचेगी. 13 मार्च को अयोध्या धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना के बाद विशालकाय विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को भगवान राम के चरणो में समर्पित किया जाएगा.
सबसे बड़ा नगाड़ा वजन 1 टन चौड़ाई 11 फीट
अयोध्या में भगवान राम को समर्पित होने जा रहा विश्व के सबसे बड़े नगाड़ा बहुत जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है. जिसका 70 फीसदी काम भी पूर्ण कर लिया गया है. इस नगाड़े का वजन लगभग 1 टन है. इसकी ऊंचाई 6 फीट है. जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है. इसके साथ ही अयोध्या में विराजे भगवान राम को समर्पित होने जा रहा सबसे बड़ा नगाड़ा बड़ा रिकार्ड दर्ज करेगा. जिसके लिऐ गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम रीवा आएगी. पिछले वर्ष अयोजित किए गए महाशिवरात्रि में भी एक रिकार्ड दर्ज हुआ था. जिसमें 1100 किलो की कढ़ाई में 5100 किलो का महाप्रसाद बनकर तैयार हुआ था. जिसे एशिया का सबसे बड़ा रिकार्ड माना गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here