Wednesday, May 15, 2024

Rewa News: रीवा जिले से जुड़ी प्रमुख खबरें पढ़े एकसाथ सिर्फ यहाँ पर

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग आज

रीवा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 21 फरवरी को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के आगामी 29 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिले के सांसद, विधायक, कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी तथा एसपी उपस्थित रहेंगे।

डाटा संग्रह एवं फीडिंग कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त

रीवा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों का डाटा संग्रह एवं फीडिंग कार्य में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहयोग प्रदाय करने हेतु कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने नीरज द्विवेदी कम्प्यूटर ऑपरेटर, अजय पटेल कम्प्यूटर आपरेटर तथा विनोद कुमार धुर्वे एमआईएस को एनआईसी कक्ष में उपस्थिति के निर्देश दिये हैं।

सफलता की कहानी: अब मुझे लकड़ी का चूल्हा नहीं फूकना पड़ेगा – सोनिया बंसल

रीवा
के वार्ड क्रमांक-15 की निवासी सोनिया बंसल को अब लकड़ी का चूल्हा नहीं फूकना पड़ेगा। जब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सोनिया को गैस का कनेक्शन मिला है वह बहुत खुश है। सोनिया कहती है कि सभी काम करने बाद जब खाना बनाने बैठती थी तो चूल्हा फूंक-फूंककर पेट में दर्द होने लगता था। प्रधानमंत्री जी ने हम गरीब गृहणियों की सुनी और हमें उज्ज्वला का कनेक्शन दिया जिससे हमारी परेशानी दूर हुई और खाना बनाना आसान हो गया। हम प्रधानमंत्री जी को ह्मदय से धन्यवाद देते है।

सफलता की कहानी: उज्ज्वला गैस कनेक्शन से पार्वती बंसल की खाना बनाने में होने लगी आसानी

रीवा
. उज्ज्वला गैस का कनेक्शन पाकर पार्वती बहुत खुश है। बंसल बस्ती की रहने वाली पार्वती को गैस मिल जाने से खाना बनाने में आसानी होने लगी। वह बताती हैं कि पहले बरसात में लकड़ियाँ गीली रहती थी जिससे खाना बनाने में बड़ी मुश्किल होती थी अब वह परेशानी दूर हो गई। मुझे लकड़ी की भी व्यवस्था नहीं करनी पड़ती। आसानी से गैस सिलेण्डर मिल जाता है और खाना भी जल्दी बनता है। यह सब संभव हुआ है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से। प्रधानमंत्री जी को इसके लिये बहुत धन्यवाद जिन्होंने हम महिलाओं की चिंता की।


नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक आज

रीवा
. कमिश्नर रीवा संभाग श्री गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आहूत की गई है। बैठक में जिला स्तरीय नजूल भूमि निर्वर्तन समिति द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) दयाशंकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कलेक्टर रीवा, अपर आयुक्त रीवा, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश एवं जिला पंजीयक उपस्थित रहेंगे।

जन सुनवाई में 104 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

रीवा
. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में सहायक कलेक्टर वैशाली जैन ने आमजनता के 104 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। सहायक कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण कर उसका प्रतिवेदन ऑनलाइन दर्ज कराएं। आवेदक को भी आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जन सुनवाई में राघवेन्द्र केवट निवासी बागबहोर ने समग्र आईडी में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया। सहायक कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को तत्काल नाम शामिल कराने के निर्देश दिए। राजबहोर केवट निवासी महसांव ने उन्हें किसान सम्मान निधि योजना के लिए पुन: पात्र करने के लिए आवेदन दिया। सहायक कलेक्टर ने एसडीएम गुढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में गंगा प्रसाद एवं अन्य निवासी ग्राम गाढ़ा 138 ने शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। एसडीएम जवा को प्रकरण में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। रामगोपाल सिंह निवासी ग्राम बरा 396 ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार बनकुइयाँ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रामायण पटेल निवासी ग्राम खजुआ ने खजुआ मंदिर की भूमि पर लगाई गई अवैध फसल की कुर्की के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम सलैया हनुमान ने संविदा शाला शिक्षक नियुक्ति के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए आवेदन दिया। सहायक कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश का तत्काल पालन कराने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सीमांकन, पेंशन, बीपीएल में नाम जोड़ने सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई।

बिना अतिरिक्त राशि दिए मिलेगी गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी
होम डिलेवरी के लिए अतिरिक्त राशि का आदेश निरस्त

रीवा
घरेलू एलपीजी गैस का उपयोग करने वालों को निर्धारित राशि पर गैस सिलेण्डर रिफिल कराने की सुविधा है। गैस वितरण करने वाली कंपनी के वितरक उपभोक्ता को बिना किसी अतिरिक्त राशि के गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी करते हैं। जिले में गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी की अतिरिक्त राशि के संबंध में वर्ष 2020 एवं 2021 में जिला स्तर से आदेश जारी किए गए थे। इन दोनों आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेण्डर की रिफिल के लिए निर्धारित राशि पर ही वितरण एजेंसी होम डिलेवरी करे। उपभोक्ता को इसके लिए कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी है। वितरण एजेंसी अधिक दूरी होने पर भी वितरक को बिना अतिरिक्त चार्ज के भरे हुए सिलेण्डर घर तक पहुंचाएं। सभी गैस वितरक आदेश का पालन सुनिश्चित करें। अतिरिक्त राशि लेने के संबंध में यदि किसी तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


मतदान केन्द्रों के संबंध में बैठक 24 फरवरी को

रीवा .
लोकसभा चुनाव के लिए सहायक मतदान केन्द्र प्रस्तावित किए जा रहे हैं। जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है वहाँ सहायक मतदान केन्द्र का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस संबंध में 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बाणसागर सभागार में बैठक आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

रीवा
पंजीकृत प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के निर्वाचन के लिए तीन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी एमबी ओझा ने प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कांकर के संचालक मण्डल के सदस्यों तथा पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वनपाल श्यामजी चौधरी को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति सोहवल के संचालक मण्डल के चुनाव के लिए सदस्यता सूची तैयार करने के लिए वनपाल संतोष कोल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति हाटा के संचालक मण्डल के चुनाव के लिए वनपाल नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए आयुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।


कैंसर संकेत एप से कर सकते हैं कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच

रीवा .
जिले भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख कैंसर एवं स्तन कैंसर की जांच के लिए शिविर लगाये गए हैं। इन शिविरों में चिन्हित रोगियों को 24 तथा 25 फरवरी को रीवा में आयोजित विशाल शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और उपचार की सुविधा दी जायेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया है कि कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षणों की जांच के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन द्वारा कैंसर संकेत एप बनाया गया है। इसे एनरोएड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सरलता से स्टाल किया जा सकता है। इसमें पांच तरह के कैंसरों की पहचान की सुविधा है। इन कैंसरों के प्रारंभिक लक्षणों से जुड़े सवाल एप द्वारा पूछें जाते हैं इन सवाल में उत्तर यदि हाँ में आ रहे हैं तो कैंसर की जांच अवश्य करायें। कैंसर संकेत एप के माध्यम से मुहं एवं गले के कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़े के कैंसर, बड़ी आंत अथवा कोलन कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर की जांच की सकती है।

IMG 20240221 WA0009


कलेक्टर ने खरीदी खेन्द्र प्रभारी को दिया नोटिस

रीवा
जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया गया। डभौरा वेयर हाउस में बनाए गए खरीदी केन्द्र में लक्ष्मी स्वसहायता समूह जोन्हा द्वारा धान की खरीद की गई। धान की खरीदी में अनियमितता बरतने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वसहायता समूह की अध्यक्ष तथा खरीदी प्रभारी को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार खरीदी केन्द्र में जिला विपणन अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान खरीदी प्रभारी, सर्वेयर तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गए। खरीदी केन्द्र में कोई भी बैनर, नमी मापक यंत्र, छन्ना तथा अन्य आवश्यक उपकरण नहीं पाए गए। इन्हें गंभीर अनियमितता मानते हुए नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर समूह को ब्लैकलिस्ट करने, जमा की गई 10 लाख रुपए सुरक्षा निधि को राजसात करने तथा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने की कैंसर शिविर से लाभ उठाने की अपील

रीवा
. कैंसर रोग की जांच तथा उपचार के लिए 24 एवं 25 फरवरी को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में शिविर लगाया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन इंदौर के कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि इन शिविरों में मुख्य रूप से स्तन कैंसर तथा मुख कैंसर की जांच एवं उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। इंदौर के कैंसर फाउंडेशन के डॉ. दिगपाल धारकर एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों की टीम रोगियों की जांच करेगी। रोगियों के चिन्हांकन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। यदि किसी में भी कैंसर के लक्षण दिखायी दे रहे हैं तो वह बिना किसी भय के इन शिविरों में अपनी जांच अवश्य करायें। समय पर कैंसर की पहचान हो जाने पर इसका पूरी तरह से इलाज संभव है। कैंसर की पहचान में देरी होने पर इसका पूरी तरह से उपचार होना कठिन होता है। इस लिए यदि किसी को मुख कैंसर अथवा स्तन कैंसर की आशंका है तो वह इन शिविरों में अपनी जांच अवश्य करायें।

IMG 20240218 WA0009


- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores