नि:शुल्क कैंसर शिविर से हजारों रोगियों को मिलेगी उपचार सुविधा – उप मुख्यमंत्री
रीवा में 24 और 25 फरवरी को विशाल नि:शुल्क कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर लगाया जा रहा है। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जाँच एवं नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि नि:शुल्क कैंसर शिविर से हजारों रोगियों को जाँच और उपचार की सुविधा मिलेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला अस्पताल तक 19 फरवरी तक शिविर लगाए जा रहे हैं। अब तक रीवा संभाग में 57 हजार से अधिक लोगों की जाँच की गई है। इनमें से दो हजार से अधिक कैंसर रोगियों को चिन्हित किया गया है। रोगियों की पहचान के लिए लगाए जा रहे शिविरों में पहुंच कर आमजन अपनी जाँच कराएं। कैंसर रोग की पहचान के लिए कैंसर संकेत एप को अधिक से अधिक व्यक्तियों के मोबाइल पर डाउनलोड कराएं। इसके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की सरलता से जाँच की जा सकती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में मुख कैंसर और स्तन कैंसर का बहुत अधिक प्रकोप है। कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान हो जाने पर इसका पूरी तरह से उपचार संभव है। समय पर उपचार न होने पर कैंसर बहुत अधिक पीड़ादायक होता है। हम शिविरों के माध्यम से रोगियों की जाँच कराकर हजारों लोगों को इस पीड़ा से बचा सकते हैं। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन बड़े सेवा भाव से रोगियों का उपचार करता है। जिला और संभाग में शिविर के लिए प्रशासनिक स्तर तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा अच्छी तैयारी की जा रही है। रीवा के सेवाभाव से कार्य करने वाले बहुत ही सक्रिय सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी इसमें सराहनीय योगदान दे रहे हैं। हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान हो जाए और कोई भी रोगी दूसरी और तीसरी स्टेज में न पहुंचने पाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में एक-दो माहों की तैयारी के बाद स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें एक लाख से अधिक व्यक्तियों की नि:शुल्क जाँच और उपचार की सुविधा दी जाएगी। रीवा जिला तेजी से विकसित हो रहा है। विकसित रीवा के साथ-साथ हम स्वस्थ और खुशहाल रीवा बनाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर की रतहरा, निराला नगर, रानीतालाब जैसी बस्तियों में भी शिविर लगाकर कैंसर रोगियों की पहचान करें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जो कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं उनकी पुन: जाँच 18 फरवरी को की जाएगी तथा 19 फरवरी को जिला चिकित्सालय में रीवा शहर के रोगियों की जाँच के लिए शिविर लगेगा। रोगियों को 24 और 25 फरवरी को रीवा में लेकर आने तथा जाँच और उपचार के बाद वापस भेजने के लिए विकासखण्ड स्तर पर बसों की व्यवस्था की जाएगी। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन की टीम को सहयोग देने के लिए संजय गांधी हास्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज की टीम तैनात रहेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने कैंसर शिविर के लिए की गई तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया रीवा जिले में 12 हजार 847 व्यक्तियों की जाँच की गई है। इनमें 647 व्यक्तियों में मुख कैंसर तथा 203 महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। रीवा में आयोजित शिविर में रीवा के साथ-साथ मऊगंज, सतना, मैहर, सीधी और सिंगरौली जिले के रोगियों को भी उपचार की सुविधा दी जाएगी। बैठक में डॉ सुनील अवस्थी ने कैंसर रोग की जाँच तथा पहचान के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, श्री राजेश पाण्डेय, पार्षदगण, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, नोडल अधिकारी सोनाली देव, सिविल सर्जन डॉ केपी गुप्ता, मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, एसोसिएशन, जन अभियान परिषद तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
क्रमांक-134-477-तिवारी-फोटो क्रमांक 01 से 03 संलग्न हैं।
सीवर लाइन निर्माण में तेजी लाएं, सीवर लाइन बनाने के लिए क्षतिग्रस्त सड़क का तत्काल सुधार करें – उप मुख्यमंत्री
रीवा . उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में रीवा नगर निगम में सीवर लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवर लाइन निर्माण कार्य में तेजी लाएं। समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने पर आम जनता को परेशानी होती है। सीवर लाइन बनाने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़क का तत्काल सुधार कराएं। सड़क बनाते समय इसकी गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें। निर्माण कार्यों में तेजी के लिए अतिरिक्त मशीनरी और प्रशिक्षित मजदूर तैनात करें। आयुक्त नगर निगम सीवर लाइन निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तत्काल शुरू कराएं। बाबाघाट, कोतवाली घाट तथा बिछिया के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का कार्य समय सीमा में पूरा कराएं। पूर्व से निर्मित 12 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को तत्काल चालू कराएं। इनके निर्माण के लिए अलग से मशीनरी और मजदूरी तैनात करें। बीहर और बिछिया नदी में मिलने वाले सभी नालों का पानी पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाए। उसके बाद ही नदी में मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कृषि महाविद्यालय परिसर में बनाए जाने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी तत्काल शुरू कराएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने एजी कालेज रोड तथा सिविल लाइन पार्क के चारों ओर बनाई जा रही रोड का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बोदाबाग चौराहा तथा सिविल लाइन में भी सीवरेज लाइन का काम 15 दिवस में पूरा कराएं। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, श्री राजेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राजस्व महाअभियान में अब तक 17878 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा. जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 15966 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 5827, सीमांकन के 2137, बंटवारा के 1873 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 1912 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। अब तक फौती नामांतरण के 6333 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 1164 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। अभियान के दौरान इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है.
उप मुख्यमंत्री ने सिविल लाइन पार्क निर्माण का किया अवलोकन
सिविल लाइन पार्क में 2.13 करोड़ की लागत से बनेगी दुकानें, शौचालय तथा पार्किंग
रीवा. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल लाइन पार्क का शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं। पार्क के चारो ओर बनाई जा रही सड़क का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। इसमें दोनों ओर पेवर लगाने का कार्य तत्काल शुरू कराएं। अच्छी गुणवत्ता के आकर्षक पेवर ब्लाक लगाएं। सिविल लाइन पार्क को विकसित करने के लिए 2.13 करोड़ रुपए के अतिरिक्त कार्य मंजूर किए गए हैं। इस राशि से 19 दुकानों, पार्किंग एरिया तथा चिल्ड्रेन एरिया का विकास किया जाएगा। साथ ही पार्क में ओपेन जिम की भी व्यवस्था की जाएगी। पार्क के समीप महिलाओं के लिए तीन तथा पुरूषों के लिए तीन शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी इन निर्माण कार्यों को शुरू कराने की कार्यवाही तत्काल शुरू करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन सर्किट हाउस भवन का निर्माण समय सीमा में पूरा कराएं। इसकी आंतरिक साज-सज्जा, फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सर्किट हाउस में भी अतिरिक्त निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। अब निर्माण कार्यों की कुल लागत 6 करोड़ 25 लाख रुपए हो गई है। नवीन कार्यों को शुरू कराने की प्रक्रिया आरंभ करें। निरीक्षण के समय नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, श्री राजेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने आठ लापरवाह कर्मचारियों की रोकी एक-एक वेतन वृद्धि
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पड़ी भारी – आठ मतदान कर्मियों की रूकी वेतन वृद्धि
रीवा. विधानसभा निर्वाचन के दौरान दो अलग-अलग मतदान केन्द्रों में तैनात मतदान दलों द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई। मतदान कर्मियों द्वारा वास्तविक मतदान से पहले मॉक पोल कराया गया। लेकिन मॉकपोल का डाटा कंट्रोल यूनिट से डिलीट नहीं किया। जिसके कारण मतपत्रों का विवरण देने वाले प्रारूप 17 को तैयार करने में कठिनाई आई। इसे निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने आठ मतदान कर्मियों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है। जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के मतदान केन्द्र क्रमांक 214 बॉस में तैनात मतदानकर्मी अच्छेलाल चर्मकार सहायक प्राध्यापक शा. उमा.वि. पनवार, रमेश प्रसाद शर्मा मानचित्रकार जल संसाधन विभाग, दिवाकर प्रसाद तिवारी सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी हनुमना, रामनरेश त्रिपाठी प्राथमिक शिक्षक उमावि पुरौना तथा अरूण कुमार मिश्रा भृत्य अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को तैनात किया गया था। इनके द्वारा मतदान कार्य में लापरवाही बरतने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 तिवरिगवां में मतदानकर्मी रमेश कोल प्राथमिक शिक्षक शा. उमावि हिनौती, कोमल प्रसाद सिंह प्राथमिक शिक्षक उमावि रायपुर सोनौरी तथा लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा लिपिक जिला सहकारी बैंक को तैनात किया गया था। इनके द्वारा मॉकपोल का डाटा ईव्हीएम से न हटाने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपशिष्ट से बिजली बनाने के
ऊर्जा संयंत्र के कमीशनिंग कार्य का किया शुभारंभ,रीवा में अब कोयला, पानी, सोलर के बाद कचरे से भी बनेगी बिजली – उप मुख्यमंत्री रीवा व विन्ध्य को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प होगा पूरा – उप मुख्यमंत्री वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
रीवा उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में अब कोयला, पानी, सोलर के बाद कचरे से बिजली बनाई जाएगी। नगरीय निकायों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन कर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि कचरे के निष्पादन से जहाँ बिजली पैदा होगी वहीं दूसरी ओर अपशिष्ट प्रबंधन के तहत रीवा व विन्ध्य को साफ सुथरा बनाने का संकल्प भी पूरा होगा। श्री शुक्ल ने पहड़िया ग्राम में 158.67 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शुभारंभ किया। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत रीवा क्लस्टर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इस संयंत्र के बन जाने से रीवा संभाग के 28 नगरीय निकायों का कचरा बिजली बनाने के काम में आएगा। उन्होंने संबंधित नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अपेक्षा की कि समन्वय बनाकर कचरे का निष्पादन कराएं ताकि सभी नगरीय निकाय साफ सुथरे रहें। उन्होंने कहा कि शहरों को साफ-सुथरा बनाने में जागरूकता के साथ-साथ संस्थागत ढांचों के निर्माण की भी आवश्यकता होती है। इस अत्याधुनिक संयंत्र के लग जाने से ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन होगा और इसकी चिमनी से जो धुंआ निकलेगा वह भी किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं होगा। बीमारी को रोकने में स्वच्छता की सबसे बड़ी जरूरत होती है अत: अपने शहर व गांव को स्वच्छ रखने में सभी लोग समवेत हों और प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय आंदोलन के संकल्प को पूरा करने में भागीदार बनें। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा व विन्ध्य अधोसंरचना के मजबूत होने से उड़ान भरने को तैयार हैं। यहाँ सभी तरह की जरूरतों की पूर्ति प्राथमिकता से की जा रही है। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि कचरे से बिजली का बनना उसी प्रकार है जैसे कचरे में सोना मिलना होता है। प्रधानमंत्री जी की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता साकार हो रही है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की सोच को साकार रूप प्राप्त करने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि श्री शुक्ल रीवा व विन्ध्य को स्वच्छता के क्षेत्र में आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों से रीवा व विन्ध्य की तकदीर व तस्वीर बदल गई है और रीवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि अत्याधुनिक कचरा प्लांट से बिजली पैदा होगी और पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य है कि जितना कचरा निकले उसका निष्पादन हो ताकि पर्यावरण साफ रहे। उन्होंने कहा कि पहड़िया का कचरा संयंत्र मध्यप्रदेश में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि रीवा, सतना, सीधी, मैहर व मऊगंज जिले के 28 नगरीय निकायों के ठोस अपशिष्ट से रामकी कंपनी द्वारा 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की क्षमता 350 टन प्रति दिवस है। कचरे से बिजली उत्पादन के बाद राख का पुन: उपयोग होगा तथा कचरे के जलने से उत्पन्न होने वाली हानिकारक गैसों को पूर्ण रूप से निष्पादन कर वायुमण्डल में छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर रामकी कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मसूद मलिक ने बताया कि यह अत्याधुनिक प्लांट देश का 9वां प्लांट है जो अपशिष्ट को निष्पादित कर बिजली उत्पादन के साथ स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्लांट उप मुख्यमंत्री जी की सोच का परिणाम है जो आज साकार रूप प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम में महापौर सतना योगेश ताम्रकार, आयुक्त नगर निगम सतना सहित रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज व मैहर नगरीय निकायों के अध्यक्ष व रीवा नगर निगम के पार्षदगण उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन अधीक्षण यंत्री नगर निगम रीवा शैलेन्द्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान नगरीय निकायों के सीएमओ तथा नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में पहड़िया तथा आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने प्लांट के शुभारंभ के उपरांत संयंत्र का भ्रमण किया।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों की सभी समस्याएं
प्राथमिकता से दूर की जाएंगी – उप मुख्यमंत्री
रीवा. उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य के लोगों के लिए वरदान है और यहाँ पदस्थ चिकित्सक अपनी पूरी क्षमता व कत्र्तव्य निष्ठा से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। चिकित्सकों की सभी समस्याएं प्राथमिकता से दूर की जाएंगी। श्री शुक्ल ने चिकित्सकों की पदोन्नति व आयुष्मान के तहत बनने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान तत्काल किए जाने के निर्देश डीन मेडिकल कालेज को दिए। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ¬क्रम शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने नियमित समीक्षा बैठक में अस्पताल के संचालन की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, डीन डॉ मनोज इंदुलकर, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सक उपस्थित रहे।
क्रमांक-140-483-शुक्ल-फोटो क्रमांक 15 संलग्न है। कलेक्टर ने रायपुर कर्चुलियान तहसील में राजस्व विभाग की समीक्षा की
नक्शा तरमीम कम करने व राजस्व कार्यों में लापरवाही पर पटवारी को निलंबन के दिए निर्देश
रीवा . कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रायपुर कर्चुलियान तहसील में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान नक्शा तरमीम कम किए जाने व राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर कुइयाँखुर्द/टटिहरा हल्के के पटवारी अमरीश शुक्ला पटवारी हल्का टटिहरा अतिरिक्त प्रभार कुइयाँखुर्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कार्यों में अंतिम 10 पायदान पर रहने वाले पटवारियों अमृता शुक्ला, पद्मिनी चौधरी, रितेश मिश्रा, नीलम पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, अभिषेकचन्द्र गुप्ता, मनीष सिंह रफीकुद्दीन सिद्दीकी, नवीन गुप्ता व पवन मिश्रा के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम के साथ-साथ सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण के कार्य प्राथमिकता से करें। तहसील में काफी संख्या में नक्शा तरमीम के लंबित प्रकरणों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने न्यायालय में हल्केवार प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी पटवारी आगामी तीन दिन में अपने प्रतिवेदन दें और अभिलेख दुरूस्तगी के प्रकरणों को पूरा कराएं। कलेक्टर ने अवकाश दिवस में भी कार्यालय व क्षेत्र में कार्य करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि रायपुर कर्चुलियान तहसील में अपेक्षित प्रगति आ सके। उन्होंने पीएम किसान निधि के शत-प्रतिशत प्रकरणों का ई केवाईसी कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोई भी किसान इसमें छूटने न पाए। बैठक में एसडीएम पीएस त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष द्विवेदी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारी उपस्थित रहे।
नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक 21 फरवरी को
रीवा . कमिश्नर रीवा संभाग श्री गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आहूत की गई है। बैठक में जिला स्तरीय नजूल भूमि निर्वर्तन समिति द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) दयाशंकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कलेक्टर रीवा, अपर आयुक्त रीवा, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश एवं जिला पंजीयक उपस्थित रहेंगे।