Rewa News: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

0
52
Gift of new division to Baghelkhand, exercise of two DIGs in Rewa zone

रीवा में सट्टा किंग अमित आहूजा उर्फ छम्मन ,को गिरफ्तार कर लिया गया है,क्या रीवा की पुलिस बिना राजनैतिक दबाब के निष्पक्ष जांच कर पायेगी यह सवाल जरूर लोगो के मन में है क्यों कि छम्म्न के सट्टे का पार्टनर कई है,जिसमे सुरेश बाधवानी,आकाश, सुनील रजानी, ओ पी सिंधी ,प्रदीप कुसलानी उर्फ कल्लू,रमेश रमेजा, सहित कई नाम है जिनको कही न कही किसी के दवाब के चलते बचाने का प्रयास सफल हो गया है।

रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में होगा 8 अप्रैल को कैंसर महा शिवर का आयोजन., पत्रकार वार्ता कर दी ये महत्वपूर्ण जानकारियां।

रीवा, पान बरेज में भीषण आगजनी 40 किसानों का हुआ नुक्सान, सूचना के घंटो बाद पहुंचा दमकल मुआवजे की मांग।

रीवा कांग्रेस पार्टी से नाराज़ कार्यकर्ता, एक के बाद एक छोड़ रहे पार्टी का दामन, विनय मिश्रा ने भी सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ दिया कांग्रेस से इस्तीफा।

रीवा, ट्रेन से रीवा आ रहे युवक के साथ मारपीट उपचार के दौरान मौत परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा। सूरत से रीवा आ रहे युवक के साथियों ने बांधकर पीटा, गंभीर हालत में कटनी में छोड़कर भागे, संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।

रीवा जाँच के बाद 14 नामांकन पत्र पाए गए वैध, नामांकन पत्रों की जाँच में 5 नामांकन पत्र हुए निरस्त, प्रेक्षक की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा।

रीवा सेवा से अयोग्य होंगे 23 कर्मचारी, निर्वाचन कार्य के दौरान ड्यूटी से छुट्टी लेने के लिए शारीरिक असमर्थता का दिया था हवाला।

मऊगंज जिले के नईगढ़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर परिषद चाकघाट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं कन्या की छात्राओं ने जागरूकता रैली में बढ़चढ़ कर हिसा लिया तथा आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

नगर परिषद डभौरा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

नगर पंचायत त्योंथर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी तथा आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

पेंटिंयम प्वाइंट टेक्निकल कालेज रीवा में मतदाता जागरूकता रैली में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लेते हुए आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट प्रांगण में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here