01. रीवा में मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह जी (बन्ना) के आवास पर रीवा लोकसभा चुनाव के संबध में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सिंह राहुल भैया,रीवा लोकसभा प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह जी की उपस्थिति में एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया।सभी वरिष्ठ जन रीवा लोकसभा में कांग्रेस की जीत के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।
02. रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज की दो ब्रांचों को मिला NBA एक्रिडिटिएशन, 54 देशों में मान्य होगी डिग्री, कैंपस सिलेक्शन में बड़ी कंपनियां देंगी महत्व, छात्रों को मिल सकेगा बेहतर रोजगार ।
03. रीवा शहर दो दिन रहेगा बिन पानी: ज्यादातर हिस्सों में 2 की शाम और 3 की सुबह नही होगी पानी की सप्लाई, मेंटीनेंश के चलते कुठूलिया से सप्लाई रहेगी बंद सुखी रहेगी टंकिया, समय रहते लोग कर ले पानी का स्टॉक।
04. रीवा, स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदी में घोटाला, एडीएम सीएमएचओ सहित अन्य पर EOW ने दर्ज किया मामला, अनूपपुर में 10999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4156 रुपए में की गई थी खरीदी।
05. रीवा, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित सैकड़ों पदाधिकारियो ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बड़ी हलचल, बोले पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के सदस्य को पहले विधानसभा अब लोकसभा का दिया गया टिकट कार्यकर्ताओं को हो रही उपेक्षा।
06. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों के लिए कहीं बड़ी बात! लालची नेताओं के जाने से कोई नहीं पड़ेगा फर्क जनता कांग्रेस के साथ। कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी के लिए कहीं बड़ी बात। बेरिया के बेर है टपक रहे, अपने स्वार्थ और जेल जानें से बचने के लिए थाम रहे भाजपा का दामन, गोविंद सिंह, एकदिवसीय रीवा प्रवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस छोड़ने वालों पर कसा तंज।
07. रीवा शहर में महिला के खाते से 99 हजार पार. साइबर ठग की करतूत बैंक में पैसा जमा करके रात में सोई सुबह उठी तो खाते से पैसे गायब।
08. मऊगंज.गेहूं की कटाई करने खेत गई महिलाओं पर मधुमुखियों ने किया हमला,एक महिला की नदी में गिरने से मौत। मऊगंज, मौसम के बाद अन्नदाता पर अब आग का कहर फसल सहित मकान जलकर खाक।
09. सतना में प्रवेश उत्सव के नाम पर मजाक, जिम्मेदार टीचर बच्चों को बुला लिए खुद नहीं आये, 10 बजे दिया समय, पर आए नहीं, शासकीय प्राथमिक पाठशाला बदखर का मामला।
10. ग्रामोदय विश्वविधालय के कुलपति ने आनन फानन में बंद करवाया विश्वविद्यालय का गेट मृतक मादेेश जमरे को प्रताड़ित करने एवं उसको आत्म हत्या करने पर किया गया विवश जिसको लेकर छात्रों द्वारा जताया गया विरोध एवं विश्वविद्यालय का घेराव करने से पहले ही आनन फानन में बंद करवा दिया गेट छात्रों की सुरक्षा हेतु मौके पर पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस।
11. सतना। रेल सुरक्षा बल ने यात्री ट्रेन से दो युवकों को पकड़ा है। इनके पास करीब 27 किलो चांदी मिली है। यह चांदी सतना के सराफा बाजार में बिकने आ रही थी। अब रेल पॉलियस उन व्यापारियों कि जानकारी जुटा रही है, जिनके यहां यह चांदी उतरने वाली थी।