रीवा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र 68 के अंतर्गत नगर पंचायत बैकुंठपुर रॉयल मैरिज गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लीl बैठक में उनके साथ कांग्रेस पार्टी के जिला ग्रामीण महामंत्री महेंद्र रामखेलावन निरत बैकुंठपुर के युवा समाजसेवी रोहित सोनी, विपिन द्विवेदी एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
अमरपाटन – तकिया दरगाह मुकुंदपुर तीन दिवसीय उर्स का आज से हुआ अगाज, अमरपाटन एसडीओपी एसके सिंह ने दलबल के साथ लिया मेला परिसर का जायजा, दरगाह कमेटी को आदर्श अचार संहिता का पालन करते हुए उर्स मनाने की दी समझाइस, आने जाले वाले लोगो के लिए समुचित व्यस्था के दिए दिशा निर्देश।
मझगवाँ|खाद्यान वाहन से खाद्यान चोरी करने का एक अजीब मामला सामने आया हैं जहाँ खाद्यान केंद्र मझगवाँ से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर हिरौंदी के समीप खाद्यान वाहन क्र.MP19ZD6501 से खाद्यान का बोरा वाहन चालक के द्वारा उतार कर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को दिया गया।स्कूटी का क्र.MP19FZ1884 है।
सतना मे इंवनिग स्टार होटल के इंडिया गठबंधन की बैठक हुई इंडिया गठबंधन को कैसे विन्ध मे मजबूत करे और विन्ध की 3 सीट पर फोकस किया और कैसे रणनीति बनाकर जीत हासिल करे, (पप्पू कनौजिया) संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा रीवा म.प्र शामिल रहे।
सूचना आयुक्त का बड़ा एक्शन अब सहकारिता विभाग के लिए भ्रष्टाचार को छुपा पाना होगा मुश्किल, आरटीआई एक्टिविस्ट शिवकांत द्विवेदी द्वारा मांगी गई जानकारी से हुआ बड़ा निर्णय, भ्रष्टाचारियों में मचा हड़कंप।
रीवा,चुनाव से पहले जिला एवं पुलिस प्रशासन की हुई बैठक जानकारी हुई साझा, निगरानी के लिए टीम गठित, लोकसभा चुनाव के लिए जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केदो में रहेगा कड़ा पहरा।
रीवा, विंध्य के लोगो को बड़ी सौगात सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया गया पहला किडनी ट्रांसप्लांट, महिला मरीज का हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की बड़ी सौगात, चिकित्सकों की मेहनत लाई रंग, बोले डिप्टी सीएम यह टेलर है पिक्चर अभी बाकी, और आएगी नई सुविधाएं।
मऊगंज, स्थाई वारंटी बिक्री कर रहा था गांजा पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी को गांजा सहित किया गिरफ्तार। नईगढ़ी पुलिस की कार्यवाई, एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान।
रीवा में देश सेवक के पुत्र कर रहे थे नशे का अवैध कारोबार 10 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक भाई पकड़ाया, दूसरा फरार बैकुंठपुर और सायबर सेल टीम की बरहा गांव में दविश घर के अंदर रखी मिली शराब, देने वाला भी बनेगा आरोपी।
ग्राम पंचायत दुलहरा होली मिलन का कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दुलहरा के सरपंच धनंजय प्रताप सिंह भूतपूर्व सरपंच प्रेमलाल दहिया तहसीलदार प्यासी जी गोरेलाल पांडे जी दयाराम प्यासी जी यशवंत सिंह जी करारिया गायक गजराज सिंह की टीम ने ग्राम वासियों का अच्छी प्रस्तुति दी वही धनंजय प्रताप की टीम ने फाग में अपनी अच्छी प्रस्तुति पेश की यह कार्यक्रम पत्रकार जी पी नापित जी रखा था होली मिलन समारोह
Rewa News: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004