रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत रामबाग चौराहे में दर्जनों दुकानों में खुले आम पेट्रोल बेचा जा रहा है लेकिन पनवार पुलिस की निष्क्रियता की वजह से आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जिससे अवैध काम करने वालो के हौसले बुलंद दिख रहे हैं आपको बता दे कि रामबाग के जवा रोड चौखंड़ी रोड डाभौरा रोड पर पेट्रोल की खुले आम बिक्री पनवार पुलिस के आखों में धूल झोंक कर रहें हैं जिनमे दर्जनों की संख्या में लोग बेचने का काम कर रहे हैं यूपी से सस्ते दामों में पेट्रोल ला कर आम जनता को लुटने का काम ये लोग कर रहे हैं अब देखना ये है कि अवैध पेट्रोल का व्यापार करने वालो पर पनवार पुलिस क्या कार्यवाही करती है







Total Users : 13164
Total views : 32015