Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: युवा एकता परिषद की अनुकरणीय पहल,धर्म ध्वजा लहराने शुरू किया हनुमत सेवा अभियान

Rewa News: युवा एकता परिषद की अनुकरणीय पहल,धर्म ध्वजा लहराने शुरू किया हनुमत सेवा अभियान

0
Rewa News: युवा एकता परिषद की अनुकरणीय पहल,धर्म ध्वजा लहराने शुरू किया हनुमत सेवा अभियान

रीवा, इन दिनों युवाओं में भी सनातन धर्म के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है। श्रीमानसपीठ खजुरीताल के पीठाधीश्वर श्रीरामललाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में युवा एकता परिषद के युवाओं द्वारा हनुमत सेवा अभियान अंग्रेजी वर्ष 2024 के प्रथम मंगलवार 2 जनवरी को रीवा जिले के परमहंस आश्रम हनुमान गढ़ी बक्क्षेरा अमिलिया से प्रारंभ किया गया है। युवा टीम द्वारा परमहंस आश्रम हनुमान गढ़ी पहुँचकर हनुमान जी महराज को सिंदूर,चोला,पुष्पहार एवं फल मिष्ठान्न अर्पण किया। वहीं मंदिर परिसर में भव्य संगीतमयी सुंदरकांड पाठ करते हुए हनुमत ध्वजा लगाया गया,तदुपरांत आरती की गई एवं अंत में हनुमत ध्वज लगाया गया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य कलयुग के देवता हनुमान जी के ऐसे सभी मंदिरों की प्रमुखता से साफ सफाई, देखरेख व जीर्णोद्धार करना है जिन स्थापित प्रतिमाओं एवं मंदिरों का संचालन उत्कृष्ठ तरीके से नहीं हो पा रहा है। लगातार यह हनुमत सेवा अभियान युवा एकता परिषद के मुखिया पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या’ एवं सह संयोजक सूर्यप्रकाश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में चलाया जा रहा है। आज युवा टीम द्वारा सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर में सर्वप्रथम साफ-सफाई की गई, इसके बाद हनुमंतलाल को सिंदूर चढ़ाकर चोला अर्पण किया गया व ध्वजा अर्पित किया गया। इस दौरान संगीतमयी सुंदरकांड पाठ किया गया व युवाओं ने मिलकर हनुमान चालीसा व आरती की फिर प्रसाद वितरित कर सभी की कुशलता हेतु प्रार्थना की। युवा एकता परिषद के मुखिया पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या’ ने बताया की हनुमत सेवा अभियान युवाओं को धर्म से जोड़ने का एक ऐसा प्रयास है जिसका उद्देश्य हनुमान मंदिरों का रख रखाव करते हुए व साफ सुधरा धार्मिक वातावरण निर्मित करना है। जिसमें वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन एवं युवाओं की बढ़ चढ़कर सहभागिता अपेक्षित है। अभियान का मूल उद्देश्य जन जन को धर्म के प्रति जागरूक करना है। :अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!